Ways to Earn Money Online  ऑनलाइन पैस                                                                    कमाने    के तरीके                 ...

ways to earn money online ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

4:34 PM 0 Comments

 Ways to Earn Money Online  ऑनलाइन पैस                                                                   कमाने  के तरीके                                                      

1 )Facebook business expert

आप सभी फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे |  फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है  जहां आप सिर्फ पोस्ट नहीं डाल  सकते  बल्कि अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइज करके एक  बिजनेस चला सकते हैं |  अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और आप उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते, तो फेसबुक एक बहुत ही सरल तरीका है |



   फेसबुक में कई तरह के ऑप्शन होते हैं, जैसे फेसबुक बिजनेस मैनेजर , फेसबुक ऐड मतलब फेसबुक में ऐड कैसे चलाएं ,  फेसबुक मार्केटिंग मतलब फेसबुक के जरिए हम अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करें  , सेल्स मतलब हम हमारे प्रोडक्ट को फेसबुक के जरिए  कैसे बेच सकते हैं और उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं |  यह सभी चीजें जाने के लिए आपको फेसबुक बिजनेस एक्सपर्ट बनना जरूरी है |  एक बार आप यह सारी चीजें सीख गए तो आप फेसबुक के जरिए खुद का या किसी और का प्रोडक्ट बड़ी आसानी से बेच सकते हैं |  इसी के साथ आप खुद का भी बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं ,  जहां आप कई सारे प्रोडक्ट बेचकर रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं |  इसके लिए आपको फेसबुक डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड कोर्स करना होगा या आप यह सारी चीजें यूट्यूब के मदद से भी सीख सकते |  एक बार आप फेसबुक ऐड एक्सपर्ट बन गए तो आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बना सकते हैं |

      फेसबुक बिजनेस एक्सपर्ट बनने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखना बहुत जरूरी है | उसे सीखने के लिए बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है |  अगर आप एक बार सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख गए तो आप खुद की सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते और अपना खुद का बिजनेस डाल सकते |

2 ) video marketing

   वीडियो मार्केटिंग का मतलब किसी भी प्रोडक्ट की या किसी भी सर्विस की वीडियो के जरिए मार्केटिंग करना |  हर कोई जानता है 4G तेजी से फैल रहा है ,  सबके पास इंटरनेट कनेक्शन अवेलेबल है ,  सबके पास फोन भी अवेलेबल है ,इसलिए हर कोई वीडियो देखना पसंद कर रहा है |  अगर आपको कुछ सीखना भी है तो आप पढ़ने के बजाय वीडियो देखकर सीखना पसंद करते  | इसका मतलब आजकल लोगों को वीडियो देखना ज्यादा पसंद है |  इसलिए बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइज वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहती है |  और किसी प्रोडक्ट को वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाना इसे ही वीडियो मार्केटिंग कहते हैं |  इसी चांस को समझते हुए आप अगर वीडियो मार्केटर बन जाते हैं , तो आप काफी सारा पैसा कमा सकते , क्योंकि आजकल वीडियो मार्केटिंग का ही स्कोप है ,क्योंकि सारे लोग वीडियो देखना ही पसंद करते हैं |



       वीडियो मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ चीजें सीखनी बहुत जरूरी , जैसे वीडियो कैसे बनाई जाती है, हार्ड रिसोर्सेस कौन से हैं, ऐड रिसोर्सेज कौन से हैं, उस वीडियो को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है उसे ऐड को इंटरनेट के जरिए लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है ,  यह सारी चीजें आपको वीडियो मार्केटिंग करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है |  तभी आप वीडियो मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं |  क्योंकि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती |  अगर आपके अंदर स्किल है या आपने अगर वीडियो मार्केटिंग सीख रखी है ,  तो आप वीडियो मार्केटिंग करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं , या खुद का बिजनेस चला सकते  | अगर आपको वीडियो मार्केटिंग नहीं आती तो वीडियो मार्केटिंग संबंधित कई सारे कोर्सेज इंटरनेट पर अवेलेबल है |  वीडियो मार्केटिंग सीखने के बाद आप कई कंपनियों के लिए वीडियो मार्केटिंग कर सकते हैं | उन कंपनी के प्रोडक्ट की वीडियो के जरिए एडवर्टाइज कर सकते |

3 ) Translation services

         अगर आपको कोई भी रीजनल लैंग्वेज आती है तो आप ट्रांसलेशन सर्विसेज दे सकते | मतलब कई सारी कंपनियां , कई सारी संस्थाएं , कई सारी ब्रांड अपने कंटेंट को  अदर लैंग्वेज में पब्लिश करना चाहते हैं | तो इन्हें ट्रांसलेशन सर्विस की बहुत आवश्यकता होती | यही बात मैं आपको उदाहरण से समझाता हूं | अगर कोई तमिल कंपनी को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग हिंदी लैंग्वेज में करनी है तो उसे एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो हिंदी जानता हो | मतलब उसे अगर उसके कंपनी के प्रोडक्ट की एडवर्टाइज हिंदी लैंग्वेज में करनी हो तो उससे ट्रांसलेशन सर्विस की जरूरत पड़ेगी |


     अगर आपको कोई भी एक लैंग्वेज का संपूर्ण ज्ञान होगा तो आप आसानी से ट्रांसलेशन सर्विस दे सकते हैं | कई ऐसे कंपनियों को ट्रांसलेशन सर्विस की जरूरत पड़ती है | अगर आपको कोई एक भाषा पूरी तरह आती है तो आप यह काम आसानी से कर सकते | आप इस स्किल के साथ घर बैठे freelancing  का काम भी कर सकते | कई सारी कंपनियां इंटरनेट पर या फ्रीलांसर वेबसाइट पर ऐसे ट्रांसलेशन के काम डालती रहती है, अगर आपको कोई एक भाषा अच्छी तरीके से आती है तो आप घर बैठे भी ट्रांसलेशन का काम कर सकते और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

4 ) Network Marketing

     नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे कई कंपनियां हैं जो लोगों की जिंदगी बना गई | अगर आपका इंटरेस्ट बिजनेस, फाइनेंस, मनी ,प्रोडक्ट, में है तो आप को भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं | इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, जैसे लोगों से कैसे बात करनी है, लोगों को कैसे अप्रोच करना है ,लोगों के साथ रिलेशन कैसे बनाए जाते हैं, सप्लाई चैन कैसे काम करते हैं, और प्रोडक्ट कौन से होते हैं, इस तरह के कई नॉलेज आपको नेटवर्क मार्केटिंग में मिल सकते हैं |



  किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने में नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है | उन्होंने ही कई प्रोडक्ट को गांव-गांव तक पहुंचाया है | कुछ लोगों को सपने देखना सिखाया और सपने पूरे करना भी सिखाया | लेकिन कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेना बहुत जरूरी | वह कंपनी सही होनी चाहिए, उस कंपनी का फ्यूचर अच्छा होना चाहिए, ऐसे कई सारी बातें आपको जानने बहुत जरूरी है |

    अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग सीख जाते हैं तो आपको कई सारी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है | इंडिया में ऐसे कई सारी कंपनियां हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग करती है | आप उन कंपनियों में ज्वाइन होकर नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं और ढेर सारा नॉलेज गेन कर सकते हैं | ऐसे कंपनियों में आपको काफी सारा एक्सपीरियंस भी मिल सकता है और आप चाहो तो खुद की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी शुरू कर सकते हैं |

5 ) Reseller

   हम सभी जानते हैं कि हम कोई भी सामान घर बैठे नहीं बेच सकते, चाहे वह चाय पत्ती हो, पेन पेंसिल हो, या किताब हो, इसे बेचने के लिए हमें घर से बाहर निकल कर लोगों के घर-घर तक जाना पड़ता है | लेकिन अब दुनिया बदल गई है | यह सारी चीजें हम घर बैठे भी बेच कते हैं, भले आपके पास चीजें हो या ना हो | आप किसी और की चीजें घर बैठे बेचकर काफी सारे पैसे कमा सकते |



   आप सभी ने ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी | हमें अगर कोई भी चीज मंगानी हो तो हम अमेजॉन , फ्लिपकार्ट इन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई भी सामान आसानी से घर बैठे मंगा सकते | लेकिन एक बात आपको बता दूं कि हम यहां से सिर्फ सामान खरीद नहीं सकते, हम इन्हीं वेबसाइट से सामान  भी बेच सकते | अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप अपना प्रोडक्ट इन वेबसाइट पर डालकर ऑनलाइन बेच सकते | जैसे अगर आपके पास कोई चप्पल की दुकान है, तो आप कई सारे चप्पल के ब्रांड अमेजॉन या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अपलोड करके उससे ऑनलाइन बेच सकते | अगर आपके पास ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं तो आप किसी और का प्रोडक्ट बेच कर कमीशन कमा सकते हैं |
 इसही हम रेसलिंग कहते हैं मतलब किसी और का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना | इस काम में आपको कहीं बाहर जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं | आप घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर रेसलिंग करके खूब सारे पैसे कमा सकते हैं |

    दुनिया भर से कई सारे लोग सेलिंग करके घर बैठे हैं लाखों रुपए कमा रहे हैं | अब अगर जरा ध्यान से देखोगे , तो आप के आजू-बाजू के लोग भी आपको रैसलिंग करते हुए मिल जाएंगे | आज ई-कॉमर्स कंपनी काफी तेजी से बढ़ रही है | लोग बाहर जाकर शॉपिंग करने के बजाय घर बैठे शॉपिंग करना पसंद करते हैं | माना जाता है कि 2026 तक यह कॉमर्स कंपनी 300 बिलीयन डॉलर की होने वाली है , मतलब आगे चलकर यह कॉमर्स कंपनी को काफी अच्छे दिन आने वाले | इस चीज का फायदा आप कर सकते | आप भी अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर रेसलिंग करके लाखों रुपए कमा सकते | इसलिए रुको मत आज से ही रैसलिंग करना शुरू कर दो \

6 ) App Development

  जिन लोगों का टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं | कहते हैं कि 2019 में भारत में उन्नीस सौ करोड़ ऐप डाउनलोड हुई थी | हर बिजनेसमैन यह चाहता है कि उसका बिजनेस भी अब ऑनलाइन हो जाए | इसलिए वह अपने बिजनेस का कोई ऐप बनाना चाहता है | अगर आप एप डेवलपमेंट करते हैं तो आप ऐसे लोगों को बड़ी आसानी से ऐप बनाकर दे सकते हैं और उसके बदले में काफी सारा पैसा कमा सकते हैं | अगर आप एप डेवलपमेंट सीख गए तो आप घर बैठे कई सारी FREELANCING  कंपनियों को एप बना कर दे सकते | कई सारी कंपनी को एप बनाना बहुत जरूरत है और उसी जरूरत को समझ कर अगर आप एप डेवलपमेंट करना सीख जाते तो FUTURE में आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |



    अगर आपके पास कोई आइडिया है जो लोगों के काम आ सके तो आप उस आइडिया का उपयोग करके खुद के लिए भी ऐप बना सकते हैं , जो लोगों के काम आ सके | उदाहरण जैसे जिम कॉम और ब्रायन एक्टन इन दोनों ने लोगों की प्रॉब्लम को देखकर WHATS APP बना था | ऐसे ही आप आपके पास अगर कोई आइडिया है , तो आप उस आइडिया को देखकर लोगों के उपयोग के लिए कोई छोटा सा ऐप बनाकर बना सकते | आपको ऐप बनाना नहीं आता तो आप पहले उसे सीख सकते | कई सारी कोर्स है जो एप डेवलपमेंट सिखाता है , कई सारी डिप्लोमा कोर्स है जिसमें एप डेवलपमेंट सिखाया जाता है | फ्यूचर की जरूरत को देखकर अगर आप एप डेवलपमेंट सीख जाते तो आप भविष्य में काफी सारा पैसा कमा सकते हैं |

7 ) Web Development

   काफी सारे लोगों को या बिजनेसमैन को अपनी सर्विस ऑनलाइन देने के लिए या सभी लोगों को देने के लिए खुद की वेबसाइट बनाना बहुत जरूरी होता है | इसीलिए वह कई लाखों रुपए खर्च करके खुद के लिए मनचाही वेबसाइट बना देते | अगर आप भी वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है , क्योंकि इसे सीखना बहुत ही आसान | अगर आप इसे सीख गए तो काफी सारी कंपनियों को वेब डेवलपमेंट सर्विस दे सकते हैं | मतलब काफी सारी कंपनियों के लिए आप वेबसाइट बना सकते हैं | इसके साथ ही आप कई कंपनियों के लिए एप डेवलपमेंट भी कर सकते |



   अगर आप वेब डेवलपमेंट सीख जाते हैं तो आप खुद की वेब डेवलपमेंट एजेंसी भी खोल सकते हैं | जहां आप कई कंपनियों को या कई लोगों को वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं | इसके साथ-साथ आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी शुरू कर सकते हैं | आप जरूरत अनुसार लोगों को सॉफ्टवेयर बना कर दे सकते और ऐसे करके आप खुद का बड़ा बिजनेस में शुरू कर सकते हैं |

   ऐसे कई तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | बस जरूरत है आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए या आपको किसी क्षेत्र में भरपूर ज्ञान होना चाहिए | अगर आपके पास ज्ञान है तो आपको कोई छोटा मोटा कोर्स करके ऑनलाइन क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए , क्योंकि आने वाली दुनिया में ऑनलाइन काम करने को बहुत डिमांड है , क्योंकि हर कोई अपना बिजनेस या अपने सर्विस ऑनलाइन देना चाहता है , क्योंकि ऑनलाइन सर्विस देना मतलब हर इंसान के पास तुम्हारी सर्विस पहुंचाना | इसलिए आप भी पीछे मत रहिए और कोई स्किल य कोई कोर्स करके ऑनलाइन क्षेत्र में प्रवेश कर लीजिए |


                                      THANKS  FOR  VISIT

  


0 comments: