3 secret to getting rich   अमीर बनने की 3 सीक्रेट आज हम बात करने वाले हैं उन तीन   secret के बारे में उसका यूज़ करके ...

secret to getting rich अमीर बनने की सीक्रेट

   3 secret to getting rich  अमीर बनने की 3 सीक्रेट


आज हम बात करने वाले हैं उन तीन  secret के बारे में उसका यूज़ करके लोग अमीर बन जाते हैं | अगर आप भी उन्हें फॉलो करेंगे तो आप भी अमीर बन सकते  | मिस्टर वारेन बुफेट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं | उनकी कुल संपत्ति छह लाख करोड रुपए से भी ज्यादा है | ऐसा नहीं है कि वह बचपन से ही अमीर थे उन्होंने कई सारे काम करके बचपन में पैसे कमाए  | जब भी उनके पास पैसे आते थे तो उन्हें खर्च करने के बजाय उन्हें सेव करते थे और उसके बाद  उन पैसों को किसी अच्छे काम में इन्वेस्ट करते थे |  वह पैसों की फ्यूचर वैल्यू को जानते थे | वह अगर कोई चीज खरीदते थे तो पहले यह देखते थे कि भविष्य में जिसकी कीमत बढ़ेगी या कब होगी | तभी वह उस चीज को खरीदते थे |

न्यूज़पेपर बेचकर , coke की बोतल बेचकर जो पैसे उन्हें मिलते थे वह उन पैसों को सेव करके उन पैसे से वही चीज खरीदते थे जिसकी कीमत फ्यूचर में बढ़ेगी |

1 ) Saving

   अमीर बनने का पहला सीक्रेट है सेव करना | लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है सेविंग के लिए आपके पास एक प्लान होना चाहिए तभी आप शेविंग कर सकते | अगर आप सोचोगे कि खर्च होने के बाद जितने पैसे बचेंगे मैं उन्हें सेव कर लूंगा तो आप जिंदगी में कभी पैसे सेव नहीं कर पाएंगे |

    तो शुरुआत करें 10 परसेंट से | आप जो भी इनकम है हर महीने उस इनकम का 10 परसेंट आप सेव करेंगे  शुरू में यह करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि आपको पूरे पैसे खर्च करने की आदत होगी | अगर उसमें से 10 परसेंट अगर आप सेव करेंगे तो आपको बाकी चीजों के लिए पैसे adject करना काफी मुश्किल हो सकता है | लेकिन कुछ महीने के बाद आपको इस चीज की आदत हो जाएगी | लेकिन आपको यह चीज कंटीन्यूअसली करनी होगी | 


      इस सेविंग का महत्व आपको तब पता चलता है जब आप किसी संकट में होंगे | जब आपके पास जॉब नहीं होंगी, आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होगी , तब आप उस पैसे को यूज कर सकते हो | लेकिन अगर आपको अमीर बनना है तो आपको खर्च करने के लिए सेविंग नहीं करनी | आपको उन सेविंग को किसी अच्छे काम में यूज करना होगा तब जाकर आप पैसे कमा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं |

2 ) Investing

    अमीर बनने का दूसरा secret यह है कि आपने जो पैसा सेव किया है उसे काम पर लगाओ मतलब उसे कहीं अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करो | और जितनी जल्दी आप उन्हें काम पर लगाओगे उतना बेहतर होगा | पैसे को काम पर लगाना मतलब पैसे को इन्वेस्ट करना | अगर आप अपना सेव किया पैसा अपने सेविंग अकाउंट में डालते हैं तो आपको उस पर दो तीन परसेंट इंटरेस्ट मिलता है लेकिन सेविंग अकाउंट में पैसा डालना investing नहीं होता है investing के अलग-अलग तरीके होते हैं जैसे बैंक फिक्स डिपाजिट या गवर्नमेंट बॉन्ड |

Safe investment

A ) Bank Fix Deposit ( F D )

बहुत सारे लोग investing करने के लिए अपने पैसे को बैंक में डिपॉजिट करते हैं | उन्हें लगता है यह सबसे सेफ तरीका है | आप अगर बैंक में पैसे फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो आपको पैसे की सिक्योरिटी एंड safety मिलती, लेकिन उसका एक नुकसान है कि उसमें हमारे पैसे पर बहुत कम इंटरेस्ट रेट मिलता है |


 वह बस 6- 7 परसेंट होता है और दूसरा यह है कि उस पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है | मतलब आपको आपके पैसे पर जो भी इंटरेस्ट मिला उस पैसे का आपको 20 से 30 परसेंट टैक्स भरना पड़ता है |

B ) Bonds

  बांड एक सर्टिफिकेट होता है जिसे देखकर गवर्नमेंट आपसे पैसे लेती है और उस पैसे के बदले आपको हर साल उस पैसे पर इंटरेस्ट देती है | जैसे अगर समझो आपका कोई 5 साल का बांड है और गवर्नमेंट आपको उस पर 8 परसेंट इंटरेस्ट देती है मतलब उसमें अपने जितने भी पैसे इन्वेस्टमेंट किया है वह आपको 5 साल बाद वापस मिल जाएगा और साथ ही साथ आपको हर साल उस पैसे पर आठ परसेंट intrest मिलेगा |


        कई बार कुछ प्रोजेक्ट के लिए गवर्नमेंट के पास पैसे नहीं होती | तब गवर्नमेंट ऐसे बॉन्ड इश्यू करती है | गवर्नमेंट हम लोगों से पैसे लेकर हमें उन पैसे के बदले बॉन्ड इश्यू करती और हमें उन पैसों पर कुछ परसेंट इंटरेस्ट देती जो हमें हर साल मिल सकता है | गवर्नमेंट बॉन्ड का एक फायदा  है कि उसमें आपको जरा सा भी रिस्क नहीं रहता | आपका पूरा पैसा सिक्योर होता है | अगर आपको सेफ्टी चाहिए और टैक्स बेनिफिट चाहिए तो आप अपना पैसा गवर्नमेंट बॉन्ड में लगा सकते |

Risky investment

a ) Stock Market

  stock मार्केट सेफ इन्वेस्टमेंट में नहीं आता | स्टॉक मार्केट एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है | जब भी आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो आप उस कंपनी के भागीदार बन जाती , अक्षर होल्डर बन जाती | आप अगर किसी कंपनी के शेयर की कीमत को देखेंगे तो वह शेयर की कीमत उस कंपनी के लंबे समय के परफॉर्मेंस को फॉलो करती हैं | अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो उस कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है | 


        लेकिन अगर आप long term के लिए invest करते और वह कंपनी अगर फायदे में रहती तो उसके साथ साथ आपकी invest पैसे भी बढ़ते रहे थे | पिछले 20 से 25 साल की बात की तो कंपनियों ने इन्वेस्टर को उनके पैसे ऊपर 13 से 14 परसेंट इंटरेस्ट दिया है जो गवर्नमेंट बॉन्ड या गवर्नमेंट बैंक एफडी से ज्यादा था | लेकिन स्टॉक मार्केट एक रिस्की प्लेटफार्म है इस बात को आप को समझना होगा | आपको आपके पैसे सोच समझकर किसी कंपनी में invest करनी होगी | अगर आप गलत साबित होते हैं तो आपको उसका नुकसान उठाना पड़ेगा |

b ) mutual fund

    म्यूचुअल फंड में भी आपको बहुत ज्यादा रिटर्न मिल सकता है लेकिन यह रिस्की इन्वेस्टमेंट है | म्यूचल फंड में एक फंड मैनेजर होता है जो म्यूच्यूअल फंड के पैसे को मैनेज करता है | म्यूचुअल फंड में जमा हुआ पैसा किस चीज में यूज करना है यह सारा खेल फंड मैनेजर डिसाइड करता है | अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में invest करते हैं तो आपका पैसा स्टॉक मार्केट में invest हो जाएगा और अगर आप debt म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते तो आपका पैसा debt इंस्ट्रूमेंट में चला जाएगा | यह सारी बातें समझने के बाद आपको डिसाइड करना होता है कि आप किस चीज में अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं |


          जितना जरूरी पैसा सेव करना है उससे ज्यादा जरूरी उस पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना है | भारत में ऐसे कई कंपनियां है जहां पर आपके पैसे की कोई सिक्योरिटी नहीं रहती | अगर गलती से भी आप उन कंपनियों में अपना पैसा लगाते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस है क्या आपके पैसे डूब जाएंगे | इसलिए आप हमेशा सोच समझकर ही अपनी मेहनत की कमाई को किसी सही जगह पर invest करना चाहिए |

जो पैसा आप इन्वेस्ट करोगे उस पर आपको रिटर्न मिलेगा और फिर उन रिटर्न को आप फिर काम को लगाओ | यानी उसे भी इन्वेस्ट करो | ऐसे करके एक chain हो जाएगी और आपका पैसा कई गुना बढ़ेगा |

3 ) Invest For Long Term

अमीर बनने का तीसरा तरीका यह है कि आप अपना पैसा लंबे समय के लिए किसी अच्छे कंपनी में इन्वेस्ट करें | आप दुनिया के जितने भी सक्सेसफुल invester को देखेंगे जैसे वारेन बुफेट | वह सारे long term  इन्वेस्टर है | उन्होंने बहुत कम उम्र में ही investing  शुरू किया था क्योंकि अगर आपको investing  में पैसे कमाने तो अपने पैसे को लंबे समय तक invest  करना जरूरी होता है | इसलिए जितनी जल्दी आप इन्वेस्टिंग शुरू कर सके शुरू कर दो |

Compoundind

      दुनिया के सभी बड़े इन्वेस्टर ने अपनी संपत्ति कंपाउंडिंग करके ही कमाए हैं | मतलब अपने सेव किए हुए पैसे के इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट कमाना | मतलब अपने पैसे पर जो भी इंटरेस्ट मिलता है उस पैसे को फिर से invest  करके उस पैसे से इंटरेस्ट कमाना | अगर आप किसी जगह पर सो रुपए इन्वेस्ट करते हैं 8 percent के इंटरेस्ट रेट पर तो 1 साल बाद आपको 108 Rs मिल जाएंगे और अगले साल 108 पर आपको और आठ परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा | इस तरह आपको इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट मिलेगा |


      मान लो कि आपने Rs 100000  15 परसेंट की इंटरेस्ट रेट पर invest  किए तो 8 साल के बाद आपको Rs 5000000 रुपए रिटर्न मिलेगा  मतलब आप की Rs 100000 की वैल्यू 8 साल के बाद Rs 5000000 रुपए हो जाएगी और अगले 5 साल में मतलब 33 साल के बाद आपके Rs 100000 की वैल्यू Rs 10000000 हो जाएगी | मतलब एक लाख के 50 लाख होने में आपको 28 साल लगे और उसमें और 50 लाख जुड़ने में सिर्फ 5 साल लगते हैं |

 कंपाउंडिंग इफेक्ट इस तरह काम करती | शुरू में आपके पैसे काफी धीरे धीरे बढ़ते लेकिन बाद में आपका पैसा तेजी से बढ़ता है | यही कारण होता है कि सक्सेसफुल invester लोंग टर्म में investing करते | मतलब जो पैसा वह invest करते हैं उस पर उन्हें रिटर्न मिलता है | और उस रिटर्न पर भी वह और रिटर्न कमाते हैं| इस तरह उनका पैसा कंपाउंडिंग इफेक्ट से बढ़ता है | अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टिंग करनी होगी तभी आप अमीर बन सकते |

Summery

आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले आपको पैसे सेव करनी होगी और सिर्फ सेव करके आप हमें नहीं बन सकते | आपको उसी सेविंग किए हुए पैसे को किसी अच्छे कंपनी में या अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करनी होगी | लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आपको थोड़ी देर के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए आपके पैसे इन्वेस्ट करने होंगे | तभी कंपाउंडिंग इफेक्ट के अनुसार आप लंबे समय के बाद भी अमीर बन सकते |

 

           Thanks for visit

 

0 comments: