How to create youtube channel   यूट्यूब   चैनल   कैसे   बनाएं आज   हम   सीखेंगे   कि   मोबाइल   पर   YOUTUBE   CHANNEL   कैसे   खोलना   है...

How to create youtube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

11:59 AM 0 Comments

 

How to create youtube channel  यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं


आज हम सीखेंगे कि मोबाइल पर YOUTUBE CHANNEL कैसे खोलना है |  मोबाइल पर YOUTUBE CHANNEL खोलने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल अकाउंट खोलना होगा, उसके बिना आप YOUTUBE CHANNEL नहीं खोल सकते |अगर आपके पास पहले से ही कोई जीमेल आईडी है तो आप डायरेक्ट उस जीमेल आईडी से अपना YOUTUBE CHANNEL खोल सकते हैं , लेकिन आपके पास अगर जीमेल आईडी नहीं है तो जीमेल आईडी कैसे बनानी है हम देखेंगे |

1 ) CREATE YOUR G-MAIL ID

1 ) जीमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा |

2 )  ब्राउज़र में आपको G-MAIL.COM  सर्च करना होगा उसके बाद एक पेज ओपन होगा उस पेज के RIGHT साइड में थ्री डॉट का Icon है उस पर आपको क्लिक करना होगा  |

3 )  नीचे आपको डेक्सटॉप मोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा | फिर एक नया पेज खुलेगा उस पर आपको ऑप्शन दिखेगा create account |

4 ) Create account पर क्लिक कीजिए | जो नया पेज ओपन होगा उसमें आपको तुम्हारा फर्स्ट नेम , लास्ट नेम, यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा | page  के लास्ट में नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए |



5)  वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा उसके थोड़ा नीचे आपको आप अपना date of birth और gender लिखकर next करो  |

6 )  जो नया पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा |  मोबाइल नंबर verify करने के बाद नीचे दिए गए agree बटन पर क्लिक करते ही आपका जीमेल अकाउंट खुल जाएगा |



2 )CREATE YOUTUBE CHANNEL



1 )YOUTUBE CHANNEL खोलने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम में जाकर youtube इस ICON पर क्लिक करो  

2 ) जैसे ही पेज YOUTUBE का पेज ओपन होता है उसके राइट साइड में sign in का ICON दिखता है उस पर क्लिक करते ही आपको वहां पर अपनी जीमेल आईडी डालकर साइन इन करना होगा |

3 ) जो पेज ओपन होगा उसके राइट साइड में आपके नाम का ICON दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही नीचे create  CHANNEL का ऑप्शन है उस पर क्लिक करो

4 ) CREATE CHANNEL पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पे जाएगा उस पर GET  STARTED पर क्लिक करें |



5 ) अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे उसमें से कस्टम नेम के ऑप्शन पर क्लिक करें | यहां पर आपको अपने CHANNEL का नाम डालना होगा |

6 ) नीचे दिए गए CREATE बटन पर क्लिक करते ही आपका चैनल खुल जाएगा |


3 ) YOUTUBE STUDEO

चैनल क्रिएट होने के बाद फिर से तुम्हारे नाम वाले आइकॉन में क्लिक करके नीचे यूट्यूब स्टूडियो का ऑप्शन दिखेगा | उस पर क्लिक करते हैं तुम्हारे सामने यूट्यूब स्टूडियो का पेज ओपन होगा | आप अपने चैनल को मैनेज करते, वीडियो अपलोड करते हैं | यहीं से आप कमेंट का रिप्लाई करते हैं, यहीं से आप अपने चैनल को ADSENSE से कनेक्ट करते और अपने EARNING को भी यहीं से चेक करते हैं



4 ) CUSTOMIZE CHANNEL



चैनल खोलने के बाद अपने चैनल को  CUSTOMIZE  करना बहुत जरूरी होता है | यहां पर आपको अपने चैनल का लोगो बनाना है , अपने चैनल का चैनल आर्ट बनना है | अपने चैनल पर सोशल मीडिया लिंक ऐड करनी है ऐसे कई बहुत जरूरी काम करने होते हैं | अपने चैनल को CUSTOMIZE करने के लिए आपको फिर से अपने चैनल में SIGN IN करना होगा | उसमें आपको YOUR CHANNEL ऑप्शन पर क्लिक करके  आपके सामने तुम्हारे चैनल का पेज ओपन होगा | उसमें आपको CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करना होगा | यहां पर आप अपने CHANNEL लोगों, अपने चैनल आर्ट ऐड कर सकते | यहीं पर आप अपने चैनल का DESCRIPTION भी ऐड कर सकते हैं |

A ) CREATE LOGO FOR CHANNEL

तुम्हारे चैनल की कोई पहचान हो इसलिए तुम्हें तुम्हारे चैनल के लिए एक लोगो बनाना होगा  | इसके लिए आपको PICS ART या कोई और एप्लीकेशन इस्तेमाल करके अपने चैनल का लोगो बनाना होगा |



1 )तुम्हारा बनाया हुआ लोगों अपलोड करने के लिए तुम्हें तुम्हारे चैनल में कस्टमाइज पेज पर जाना होगा |

2 ) वह दिए गए पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने चैनल का लोगो वहां अपलोड कर सकते |

3 ) अपलोड करने के कुछ सेकंड बाद वह लोगों आपके चैनल के में दिखने लगेगा |

 

B )CREATE CHANNEL ART

उसी पेज पर आपको चैनल आर्ट नाम से एक पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा | वह आपको अपने चैनल आर्ट अपलोड करना होता है | उसके लिए आपको सबसे पहले एक चैनल आर्ट बनाकर रखना होगा |  चैनल ART बनाने के लिए आप CANVA  इस एप्लीकेशन की मदद ले सकते | आपका तैयार किया हुआ चैनल आर्ट पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके अपलोड कर सकते | अपलोड करने के कुछ सेकंड बाद चैनल आर्ट आपके चैनल पर दिखने लगेगा |

C ) ADD CHANNEL DESCRIPTION

उसी पेज पर आपको अपने चैनल का DESCRIPTION  ऐड करना होता है | DESCRIPTION  मतलब आपका चैनल किस विषय के बारे में है  आपको वहां सविस्तर लिखना होता है  | जैसे अगर आपका चैनल टेक्निकल है तो आपको अपने CHENNEL  के बारे में लिखना होता है | आप किस प्रकार के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करने वाले , आप कौन-कौन सी बातें अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को बताने वाले  आपको यहां लिखना होता है |

D ) ADD SOCIAL MEDIA LINKS , E MAIL ADDRESS

जो लोग आपके चैनल को VISIT करने वाले हैं उनके उपयोग की हेतु आप अपने सोशल मीडिया के लिंक्स यहां अपलोड कर सकते  |


अगर कोई व्यक्ति आपको CONTACT कांटेक्ट करना चाहता है तो उसके लिए भी आप अपना ईमेल एड्रेस यह अपलोड कर सकते हैं |  या किसी बिजनेस हेतु इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है इसलिए यह चीजें आपको यहां अपलोड करना जरूरी होता है |

   5 ) INTERNAL SETTING

यहां पर आपको कुछ इंटरनल सेटिंग भी करनी होती है जो बहुत जरूरी होती है | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने LOGO पर क्लिक करना होगा  | उसमें ऑप्शन आएगा यूट्यूब स्टूडियो या क्रिएटर स्टूडियो उस पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसे कहते हैं DASHBOARD  यहां पर आप आपके लास्ट वीडियो पर कितने VIEWS ,वीडियो में आपकी कितनी EARNING  हुई , ऐसी बहुत सारी चीजें आप यहां पर मैनेज कर सकते|

      A ) CREATE PLAYLIST

यहां पर आप अपने चैनल के अलग-अलग कैटेगरी अनुसार अपने वीडियो की प्ले लिस्ट बना सकते हैं |



      B )COMMENT

यहां पर आप अपने दर्शकों ने तुम्हारे वीडियो पर क्या कमेंट की है यह देख सकते और उस कमेंट पर आप रिप्लाई भी दे सकते हैं |

6 ) UPLOAD VIDEO

DASHBOARD  के पेज पर राइट साइड में आपको अपलोड वीडियो का आइकॉन दिखेगा | वहां क्लिक करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं |



इस प्रकार आप बड़ी आसान तरीके से अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं |


THANKS TO VISIT



0 comments: