Virtual assistant           आज हम बात करने वाले हैं VIRTUAL ASSISTANT के बारे में | अगर आप virtual ASSISTANT बन जाते है...

what is virtual assistant

8:56 PM 0 Comments

 

Virtual assistant

          आज हम बात करने वाले हैं VIRTUAL ASSISTANT के बारे में | अगर आप virtual ASSISTANT बन जाते हैं तो आप $5 से $25 तक हर रोज कमा सकते हैं | इस समय VIRTUAL ASSISTANT की काफी डिमांड है और आने वाले समय में इसकी डिमांड और बनने वाले हैं ,क्योंकि जो बड़े-बड़े बिजनेस होते हैं वह अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं |  क्योंकि इसके काफी सारे एडवांटेज होते हैं | उनका पैसा और टाइम दोनों बच जाता है इसलिए यह सारी कंपनियां अपना ज्यादातर वर्क ऑनलाइन ही करवाते हैं | आज हम virtual assistant के बारे में सारी जानकारी लेने वाले हैं |



  जैसे VIRTUAL ASSISTANT क्या है ?

 VIRTUAL ASSISTANT बनने के लिए कौन सी स्कीम स्किल जरूरी होती है ?

VIRTUAL सिस्टम काम करने के लिए हमें कौन-कौन सी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है ?

 एक अच्छा virtual assistant बनने के लिए टिप्स

VIRTUAL ASSISTANT बन कर हम कितना कमा सकते हैं ?

 हमारी पेमेंट कैसे होती है  ?

यह सारी जानकारी आज हम देखने वाले हैं

 What is virtual assistant ?         VIRTUAL ASSISTANT क्या है ?

       VIRTUAL ASSISTANT वह होता है जो घर बैठे किसी बड़े बिजनेस को या स्टार्टअप को अपने सर्विस प्रोवाइड करता है |

VIRTUAL ASSISTANT को हम एक सेल्फ एंप्लॉई कह सकते हैं | जो अपनी सुविधा के हिसाब से अपने घर से या अपने ऑफिस से  , जहां उसे comfertable लगता है वहां से वह व्यक्ति किसी कंपनी या किसी स्टार्टअप को अपनी सर्विस प्रोवाइड करता है , उस व्यक्ति को हम VIRTUAL ASSISTANT कहते हैं | इसमें आप घर बैठे या अपने comfert के हिसाब से कहीं से भी आप किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं |

Skill   needed

     VIRTUAL ASSISTANT बनने के लिए कौन कौन से skill तुम्हारे अंदर होना जरूरी है यह बात भी बहुत important है | VIRTUAL ASSISTANT काम करने के लिए आप किसी field में या किसी skill में एक्सपोर्ट होना जरूरी नहीं है | आपको किसी field के बारे में बेसिक नॉलेज भी होंगी तो आप VIRTUAL ASSISTANT काम कर सकते |

1 ) Accounting

      अगर आप Accounting में एक्सपर्ट है या आपको एकाउंटिंग के बारे में बेसिक नॉलेज भी है , तो आप as  accountant VIRTUAL ASSISTANT बन सकते हैं | आप किसी कंपनी के लिए या किसी स्टार्टअप के लिए एकाउंटिंग का काम कर सकते हैं |


      अगर आपको Accounting नहीं आती तो आप Accounting के बारे में छोटे-छोटे cource भी कर सकते हैं | अगर आपको बेसिक नॉलेज है तो आप कोर्स करके एकाउंटिंग में एक्सपोर्ट बन सकते हैं और as  VIRTUAL ASSISTANT काम कर सकते हैं |

2 ) Social media expert

        अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में जानकारी है , जैसे pages बनाना , छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करना , ऐसे छोटे-छोटे काम भी अगर आप कर सकते हो तो आप as Social media expert VIRTUAL ASSISTANT काम कर सकते हैं | आप किसी कंपनी या संस्था के लिए सोशल मीडिया pages मैनेज कर सकते हैं |

3 ) Conversation or speaking

        अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ एक अच्छा संभाषण कर सकते हैं , या अच्छा बोल सकते हैं , तो आप किसी कंपनी के लिए उनके क्लाइंट हैंडल करने के लिए उनके कस्टमर केयर में as speaker काम कर सकते हैं | हर कंपनी को उनके क्लाइंट की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए अच्छे स्पीकर की जरूरत होती हैं | अगर आप अच्छा conversation कर सकते हैं | तो as speaker VIRTUAL ASSISTANT बन सकते हैं |

4 ) E mail manager

      अगर आपको ईमेल के बारे में जानकारी है , जैसे किसी को ईमेल कैसे किया जाता है ,या ईमेल रिवर्ट कैसे करते हैं | ऐसी अगर आपके पास नॉलेज है , तो आप किस कंपनी के लिए या किस स्टार्टअप के लिए ईमेल मैनेजर का काम कर सकते हैं |

5 ) Editor

अगर आप किसी भी चीज की जैसे वीडियो , ऑडियो , डॉक्यूमेंट की एडिटिंग कर सकते हैं | तो आप as editor virtual assistant का काम कर सकते हैं |

 

Tips  to become  virtual  assistant

 

1 ) find interest

      एक VIRTUAL ASSISTANT बनने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आपका interest किस फील्ड में है | आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट होना जरूरी नहीं | अगर आपका interest किसी field में है तो आप बहुत कम समय में उस field में एक्सपर्ट बन सकते हैं  | इसलिए हमेशा वही field चुनिए जिसमें तुम्हारा interest हो |

2 ) develop it

     जो भी फील्ड आपको पसंद है उस फील्ड में एक्सपर्ट होने की कोशिश करो | उस skill को develop करने की कोशिश करो | अपने स्किल डेवलप करने के लिए कई तरह के कोर्स इंटरनेट पर अवेलेबल है | आप उसे ज्वाइन करके अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं | जितना तुम अपने स्किल को डिवेलप करोगे उतना ही तुम उस field  में एक्सपर्ट हो जाओगे |

3 ) set package

      VIRTUAL ASSISTANT काम करने के लिए आपको यह तय करना होगा कि , आप कितना घंटा काम कर सकते हैं | और हर घंटे का आप कितना चार्ज लगा सकते हैं | अगर आप दिन के हिसाब से काम करना चाहते हैं , तो आप अपने 1 दिन का रेट सेट कर लीजिए |

4 ) network

आपके अंदर स्किल डेवलप हो गए लेकिन अगर दुनिया को पता ही नहीं चलता कि आप एक VIRTUAL ASSISTANT काम कर सकते तो आपको clients मिलने में बहुत दिक्कत हो सकती है | इसलिए आपको जितने भी सोशल मीडिया पर बिजनेस ग्रुप है उसे जॉइन करना होगा | आपको लोगों के साथ कांटेक्ट बनाना होगा | कई सारे बिजनेस प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी | तब जाकर आपको आसानी से client  मिल सकता है |

 

How to Get client

 

आप किसी एक field में एक्सपर्ट हो जाते हैं और आप VIRTUAL ASSISTANT काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं | तो कई सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको क्लाइंट मिल सकते जैसे freelancer.com upwork.com fiber.com |



      इन वेबसाइट इस वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होगी | और सभी clients को अपना प्रपोजल भेजना होगा | शुरू में आपको client मिलने में थोड़ी सी परेशानी होगी लेकिन अगर आप शुरू में अपना रेट कम रहोगे तो आपको जल्दी क्लाइंट मिल जाएगा |

Earning

 

VIRTUAL ASSISTANT मैं आप जितना ज्यादा work करोगे उतना ही earn करोगे | जिस प्रकार का वर्क आप करोगे वैसे ही आपको पैसे मिलेंगे | as virtual assistant  आप 1 दिन में 5 से 25 डॉलर कामा सकते |

Payment

 

VIRTUAL ASSISTANT में आपकी पेमेंट इस बात पर डिपेंड करते हैं कि आपका क्लाइंट कहां का है | अगर आपका क्लाइंट इंटरनेशनल है तो आपकी पेमेंट PayPal से होगी लेकिन अगर आपका क्लाइंट इंडिया का है तो आपकी पेमेंट डायरेक्ट तुम्हारे बैंक अकाउंट में होगी |


 इस तरह आप अपने स्किल को डेवलप करके एक VIRTUAL ASSISTANT काम कर सकते हैं |

 

Thanks for visit

0 comments: