What is affiliate marketing  एफिलिएट मार्केटिंग क्या है  ?                 आजकल हम कोई भी चीज ख़रीदनेसे पहले उसके बारे में ...

Affiliate marketing kya hai- what is affiliate marketing

9:28 PM 1 Comments

     

     What is affiliate marketing  एफिलिएट मार्केटिंग क्या है  ?


                आजकल हम कोई भी चीज ख़रीदनेसे पहले उसके बारे में ऑनलाइन रिसर्च करते है। चाहे वो मोबाइल हो ,टीवी हो।  लेकिन ऑनलाइन हम वहा जाते है जहा हमें अच्छी सलाह मिले और हम उन्हिकि बात सुनते है जिनपर हमें भरोसा होता है। 

           हर कंपनी अपना प्रोडक्ट बेचना चाहती है और अलग अलग माध्यम से अपने ग्राहक को टार्गेट करती है। जैसे टीवी ,यूट्यूब ,ब्लॉग। अगर कोई व्यक्ति किसी ब्लॉग या किसी वेबसाइट पर भरोसा करता है तो कंपनी उन व्यक्तियों को उस ब्लॉग या वेबसाइट पर रीच करने की कोशिश करती है। ऐसे में वो ब्लॉगर उस कंपनी का एफिलिएट बन जाता है। जब वो ब्लॉगर उस कंपनी का प्रोडक्ट लेने की किसी को सलाह देता है तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

Affiliate marketing kya hai-  what is affiliate marketing


        एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया होता है जिसमे किसी कस्टमर को किसी कंपनी के साथ मिलाया जाता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाए जाते है। अगर आपका कोई youtube चैनल है और आप अपने चैनल पर किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेच रहे है तो आप उस कंपनी के एफिलिएट बन जाते है। अगर कोई व्यक्ति आपकी चैनल से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है।  

ex . अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप अपने ब्लॉग पर amazon कंपनी के फ़ोन बेच रहे है।  अगर कोई व्यक्ति आपकी ब्लॉग से फ़ोन खरीदता है तो आपको  उस कंपनी से कुछ कमीशन मिलता है। 
अपने ब्लॉग या यूट्यूब  चैनल पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट के मार्केटिंग को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। 

      amazon वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोडक्ट है ,  आप यहाँ पर जाकर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। ज्वाइन होने के बाद आपको वहा से एक एफिलिएट लिंक मिलती है।  उस एफिलिएट लिंक को आप अपने फेसबुक पेज पर , अपने ब्लॉग पर , अपने यूट्यूब चैनल पर लगा सकते है। जब कोई भी व्यक्ति उस लिंक से amazon की वेबसाइट पर जाकर 24 घंटे में कोई भी सामान खरीदता है तो उस सामान पर आपको कमीशन मिलता है। 

How affiliate marketing work  एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है  ?
Affiliate marketing kya hai-  what is affiliate marketing

     दोस्तों कुछ समय पहले amazon , flipkart जैसी कम्पनिया आई थी।  उनको अपना प्रोडक्ट कही न कही सेल करना था या कही न कही अपना प्रोडक्ट प्रमोट करना था। तब इन कंपनियों ने अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम बनाया।  जिसके तहत आप इनका प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है या आप उनके प्रोडक्ट बेच सकते है।  आप इनके प्रोडक्ट अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल पर प्रोमोट करके उनके प्रोडक्ट बेच सकते है। 

       दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक लिंक के द्वारा काम करता है , जिसको एफिलिएट मार्केटिंग लिंक भी कहते है। जिस कंपनी को अपना प्रोडक्ट सेल करना है या अपना प्रोडक्ट प्रोमोट करना है वो कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम लांच करती है और उसको ज्वाइन करने के लिए लोगो को ऑफर करती है। तो दोस्तों जिन लोगो के पास अपना खुदका वेबसाइट होता है ,खुद का ब्लॉग होता है, या खुद का यूट्यूब चैनल होता है जिसपे अच्छे खासा ट्रैफिक या  लोग आते है या अच्छे विज़िटर आते है।  तब आप किसी भी कंपनी का जिसने अपना एफिलिएट प्रोग्राम लांच किया है वहा पर अपनी वेबसाइट या अपना ब्लॉग रेसिस्टर करना होता है। तो वो कंपनी आपको एक एफिलिएट लिंक देती है। उस लिंक को आप अपनी वेबसाइट ,अपने ब्लॉग या अपने यूट्यूब चैनल पर लगा सकते है।  अगर किसी विज़िटर को कोई प्रोडक्ट पसंद आता  है और वो उस लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कंपनी से कमीशन मिलता है। 

            आसान भाषामें कहे  तो एक कंपनी होती है , जो अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम लांच करती है। जिन लोगोके पास अच्छी वेबसाइट होती है , अच्छे ब्लॉग होते है या अच्छे यूट्यूब चैनल होते है उन लोगो के ये एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है। ज्वाइन करने के बाद वहासे एक लिंक तैयार होती है। उस लिंक को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाना  होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस कंपनी से कमीशन मिलता है। इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है। 

How to start affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?

       दोस्तों आप जब चाहो तब एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है।  आप कही भी क्यों न रहते हो आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है। इसके लिए न किसी ऑफिस की जरुरत होती है और न ही किसी कोर्स की जरुरत होती है।

Affiliate marketing kya hai-  what is affiliate marketing

1 ) Website , blog , youtube channel होना चाहिए। 

       एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिया सबसे पहले आपके पास कोई वेबसाइट , या कोई ब्लॉग , या कोई यूट्यूब चैनल होना जरुरी होता है। आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छे खासे विज़िटर आने चाहिए। या आपकी वेबसाइट पर हर महीने अच्छा ट्रैफिक आता हो। 

Website , blog , youtube channel  रजिस्टर 

            आपको अपना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को उन कंपनियों पर रजिस्टर करना होता है जिन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम शुरू किया है। रेसिस्टर करने के बाद वहा पर आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगी। उस लिंक को  आपको अपनी वेबसाइट , आपमें ब्लॉग या अपने यूट्यूब चैनल पर लगनी होती है। 

Select product

          एफिलिएट लिंक तैयार होने के बाद आपको जिस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी है उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना  होता  है।  जिस प्रोडक्ट की आप मार्केटिंग करना चाहते है उसकी एफिलिएट लिंक तैयार करके  उस लिंक को अपने ब्लॉग , वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लगाना होता है। 
 अगर किसी भी  व्यक्ति को कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

Promote your product  प्रोडक्ट प्रोमोट करे 

    दोस्तों प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद उसका प्रमोशन करना बहुत जरुरी होता है। अगर लोगो को पता ही नहीं  चलेगा तो लोग आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे ही नहीं।  इसीलिए प्रोडक्ट का प्रमोशन करना बहुत ही जरुरी होता है। 

प्रोडक्ट प्रोमोट करने के तरीके way to promote your product 

  • micro- niche website 
  • From your blog
  • Youtube channel
  • Social platforms - like facebook , whats app ,instagram
  • PPC ads like google ads
  • Native advertising like taboola 

Earning from affiliate marketing  एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई

          दोस्तों अब हम बात करेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितनी कमाई कर सकते है ? आप एक दिन में एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते है या एक महीने में आप एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते है ?

Affiliate marketing kya hai-  what is affiliate marketing

          मै आपको बताना चाहता हु की एफिलिएट मार्केटिंग से कोई फिक्स कमाई नहीं होती। एफिलिएट मार्केटिंग में आपकी कमाई आपके सेल पर निर्भर होती है।  आप जितने प्रोडक्ट सेल करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होती है। आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है की अपने कौनसा प्रोडक्ट बेचा है। 
          एफिलिएट मार्केटिंग में हर प्रोडक्ट पर मिलने वाला  कमीशन अलग अलग होता है। कुछ प्रोडक्ट पर कमीशन ज्यादा होता है तो कुछ प्रोडक्ट पर कमीशन कम होता है। वैसे ही प्रोडक्ट किस कंपनी का है  इस पर भी कमीशन निर्भर करता है।  जैसे amazon कंपनी अपने प्रोडक्ट पर बाकि कंपनियों से ज्यादा कमीशन देती होगी या कम देती होगी। या तो flipkart amazon से ज्यादा कमीशन देता होगा या कम देता होगा। 
           दोस्तों जितना आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक होता है उतने ही आपके प्रोडक्ट सेल होंगे और उतनी ही आप कमाई कर सकेंगे। इसमें कोई फिक्स इनकम नहीं होता। 

Top 3 affiliate marketing websites

     दोस्तों मै आपको जो वेबसाइट बताने वाला हु वो जेनुइन वेबसाइट है। इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके लोग लाखो रुपये कमा रहे है। 

1 ) Amazon associates  अमेज़ॉन  एसोसिएट्स 

2 ) commission junction  कमीशन जंक्शन 

3 ) Share A sale  शेयर अ सेल 

Benefits of affiliate marketing  एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे

Affiliate marketing kya hai-  what is affiliate marketing

  1 )  बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

       दोस्तों अगर आपके ब्लॉग ,वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर बहुत ज्यादा लोग आते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग को  बिज़नेस भी बना सकते हो। जिसमे आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन इस बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है। 

2 ) प्रोडक्ट को सारी दुनिया में कही भी बेच सकते है 

    एफिलिएट मार्केटिंग में हम किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट दुनिया भर में कही भी बेच सकते है। और आप ये सारा काम अपने घर में रहकर भी कर सकते है। आप अपने घर में रहकर अमेरिका में अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। इसके लिए आपको बहुत कम मेहनत करनी होगी। 

 3 ) प्रोडक्ट खरीदने की , पहुंचाने की जरुरत नहीं होती  

          दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नहीं होती।  आप किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट किसी ओर इंसान को बेच सकती है। इसके लिए आपको खुद प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नहीं होती। और कंपनी खुद प्रोडक्ट ग्राहक तक पंहुचा देती है। 

4  ) बिना वेबसाइट के भी प्रोडक्ट बेच सकते है 

          आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए किसी महंगी वेबसाइट की जरुरत नहीं होती।  आप प्रोडक्ट किसी ब्लॉग या किसी यूट्यूब चैनल से भी बेच सकते है। आप प्रोडक्ट फेसबुक या व्हाटस अप्प से भी बेच सकते है। 

5 ) अनेक कंपनियों के एफिलिएट बन सकते है 

      ऐसा नहीं है की आप किसी एक कंपनी का ही प्रोडक्ट बेच सकते है।  आप अनेक कंपनियों के एफिलिएट बनकर कई कंपनियों के प्रोडक्ट बेच  सकते है।  आप ऐमज़ॉन के साथ साथ फ्लिपकार्ट के भी प्रोडक्ट बेच सकते है 

                       धन्यवाद् दोस्तों 



















1 comment: