ways to become rich आमिर बनने के तरीके
ways to become rich आमिर बनने के तरीके
दोस्तों आज हम ways to become rich आमिर बनने के तरीके के बारे में बात करने वाले है। आज हम robert kiyosaki की book rich dad,poor dad में बताये गए आमिर बनने के तरीके देखेंगे। रिच डैड पुअर डैड दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताब है। इस किताब में आमिर बनने के बारे में बहुत सारी बाते बताई है। वही में आपके साथ शेयर करने वाला हु।
ways to become rich आमिर बनने के तरीके
1 ) financial statement वित्तीय विवरण
दोस्तों हमें घर चलना हो या कोई कंपनी खरीदनी हो हमें financial statement को समज़ना ही होगा। इसमें हमारी इनकम ,हमारा लोन ,हमारे घरके सरे बिल और भी बहुत सारी चीजे अति है। लेकिन हम मेसे ज्यादातर लोग सिर्फ दो चीजे ही समज़ते है आमदनी (income) और खर्चा (expences ) . जितने पैसे हमने कमाए या हमें तन्खा मिलती है वो हमारा income और जितने पैसे हमने खर्च किये वो हमारा expences.
लेकिन और दो important बाते ज्यादातर लोगो को पता नहीं होती
1 ) assets संपत्ती 2 ) liabilities दायित्व
2 ) Assets संपत्ती
दोस्तों ways to become rich आमिर बनने के तरीके में assets संपत्ती बहुत मायने रखती है।
assets मतलब वो चीजे जो हमें पैसे कामके दे हमारी जेब में पैसे डाले। वो चीजे जो आपको बिना काम किये पैसे कमा के देती है उसे assets कहते है। जैसे की कोई मकान ,जो अपने किराये पे दिया है और हर महीने वो आपको रेंट के रूप में पैसे कमाके दे रहा है। वो माकन आपका एक asset है। अगर आपका कोई बिज़नेस जिसे चलाने के लिए अपने कोई आदमी रखा है ,तो वो बिज़नेस भी आपका एक asset है।
इसका मतलब है दोस्तों assets वही चीजे होती है जो आपको पैसे कमाके देती है ,बिना आपके काम किये।
इसका मतलब है दोस्तों assets वही चीजे होती है जो आपको पैसे कमाके देती है ,बिना आपके काम किये।
liabilities दायित्व
दोस्तों अगर आप आमिर नहीं बन पा रहे है ,तो इसका सबसे बड़ा कारन आप अपने पैसे liabilities में खर्च करते है। liabilities मतलब वो चीजे जो आपकी जेब से पैसे निकाले या आपके पैसे खर्च करे। जैसे अपने कोई कार खरीदी है और हर महीने आपको उसका EMI भरना पड रहा है तो वो कार आपकी liabilities है।
दोस्तों गरीब लोग पैसे कामते है और उसे खर्च कर देते है। ना ही वो assets खरीदते है और ना ही liabilities . मतलब यहा assets और liabilities खरीदने के लिए पैसे ही नहीं बचते।
मिडिल क्लास लोग अपनी आमदनी का ज्यादातर हिस्सा सेव करते है। नहीं कोई assets खरीदते है और नहीं liabilities . ये लोग अपनी पूरी ज़िन्दगी सिर्फ पैसे सेव करते रहते है। और ज्यादातर मिडिल क्लास लोग अपने पैसे उन चीजों में खर्च करते है जिससे वो आमिर दिखे।
दोस्तों गरीब और मिडिल क्लास लोग कभी अपने जीवन में आमिर नहीं बन सकते ,क्योकि वो अपन पैसे का सही मैनेजमेंट नहीं जानते।
example
दोस्तों गरीब लोग पैसे कामते है और उसे खर्च कर देते है। ना ही वो assets खरीदते है और ना ही liabilities . मतलब यहा assets और liabilities खरीदने के लिए पैसे ही नहीं बचते।
मिडिल क्लास लोग अपनी आमदनी का ज्यादातर हिस्सा सेव करते है। नहीं कोई assets खरीदते है और नहीं liabilities . ये लोग अपनी पूरी ज़िन्दगी सिर्फ पैसे सेव करते रहते है। और ज्यादातर मिडिल क्लास लोग अपने पैसे उन चीजों में खर्च करते है जिससे वो आमिर दिखे।
दोस्तों गरीब और मिडिल क्लास लोग कभी अपने जीवन में आमिर नहीं बन सकते ,क्योकि वो अपन पैसे का सही मैनेजमेंट नहीं जानते।
example
अमर और अजय को एक जैसी सैलेरी मिलती है। उसी पैसे से वो दोनों एक एक घर खरीदते है,जिसका एक महीने का खर्चा पचास हजार रुपये है जो दोनो को भरना पड़ता है। उन दोनों मेसे अमर खुद उस घर में रहता है लेकिन अजय अपने घर का ज्यादातर हिस्सा भाड़े पर देता है ,जिससे उसे अच्छा खासा पैसा मिलता है।
तो दोस्तों अमर अपने घर पे पैसे खर्च करता है और अजय अपने घरसे पैसे कमा रहा है। इससे अमर का खर्च हर महीने बढ़ रहा है और अजय की इनकम हर महीने बढ़ रही है।
दोस्तों कुछ सालके बाद अमर की इनकम वैसी ही रहती है और अजय एक आमिर इंसान बन जाता है।
दोस्तों अगर यह उदहारण आपको समझा तो आप आमिर बनने की महत्वपूर्ण बात को समझ गए। अगर हम अपने पैसो को सही चीजों में खर्च करेंगे जो आपको पैसे कमाके देती है तो आप पक्का आमिर बन जाओगे। लेकिन आप अगर अपने पैसे महंगे ,ऐशो आराम की चीजों में खर्च करोगे तो आप कभी आमिर नहीं बन पाओगे।
तो दोस्तों अमर अपने घर पे पैसे खर्च करता है और अजय अपने घरसे पैसे कमा रहा है। इससे अमर का खर्च हर महीने बढ़ रहा है और अजय की इनकम हर महीने बढ़ रही है।
दोस्तों कुछ सालके बाद अमर की इनकम वैसी ही रहती है और अजय एक आमिर इंसान बन जाता है।
दोस्तों अगर यह उदहारण आपको समझा तो आप आमिर बनने की महत्वपूर्ण बात को समझ गए। अगर हम अपने पैसो को सही चीजों में खर्च करेंगे जो आपको पैसे कमाके देती है तो आप पक्का आमिर बन जाओगे। लेकिन आप अगर अपने पैसे महंगे ,ऐशो आराम की चीजों में खर्च करोगे तो आप कभी आमिर नहीं बन पाओगे।
3) saving बचत
ways to become rich आमिर बनने के तरीके में सेविंग का बहुत महत्व होता है।
सेविंग करना अच्छी बात है ,लेकिन अगर आप अपनी सेविंग को कोई assets खरीदने के लिए इस्तेमाल ही नहीं करोगे तो आपकी सेविंग आपको आमिर नहीं बना सकती। सिर्फ पैसे सेव करके आप आमिर नहीं बन सकते। आपको अपना पैसा किसी ऐसी चीजों में invest करना होगा जो आपको पैसे कामके देती हो।
4 ) investment निवेश
दोस्तों आपको हर महीने अपनी आमदनी का 10 % या 20 % पैसा सेव करना है और एक बडी amount तैयार होनेके बाद उस पैसे को किसी सही जगह पर इन्वेस्ट करना होगा। आप अपने पैसे किसी बिज़नेस में या शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है। आप अपने पैसे वही इन्वेस्ट करे जहा से आपको अच्छा return मिले।
ways to become rich आमिर बनने के तरीके में investment एक महत्वपूर्ण तरीका है।
ways to become rich आमिर बनने के तरीके में investment एक महत्वपूर्ण तरीका है।
- financial knowledge पैसे का ज्ञान
दोस्तों आमिर बनने के लिए पैसे की समझ होनी बहुत जरुरी है।
1 ) पैसा एक बार कमाने के बाद उसका क्या किया जाये ?
2 ) इसे अपने पास कितने समय तक तक रोका जाये ?
3 ) और अपने पैसे से कड़ी मेहनत कैसे करवाई जाये ?
1 ) पैसा एक बार कमाने के बाद उसका क्या किया जाये ?
2 ) इसे अपने पास कितने समय तक तक रोका जाये ?
3 ) और अपने पैसे से कड़ी मेहनत कैसे करवाई जाये ?
इन तीन सवालो का जवाब जानने वाला इंसान ही पैसे की ज्ञान को जानता है। वही अपने पैसे का सही नियोजन करके अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करके आमिर बन सकता है। जिन लोगो को पैसे का ज्ञान होता है वही लोग assets और liabilities में का अंतर जानते है। आमिर बनना है तो हमेशा अपना पैसा assets खरीदने में इन्वेस्ट करना चाहिए।
आप किसी के लिए काम करते है.सैलरी पर काम करने वाले ज्यादातर लोग मालिक को आमिर बना रहे है। आपकी कोशिश ,मेहनत और सफलता से दरअसल आपका मालिक सफल हो रहा है।
- importance of assets संपत्ति का महत्व
दोस्तों आमिर बनने में assets की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आमिर बनने के लिए assets को बढ़ाना होगा। जितने ज्यादा आपके पास assets होंगे उतनीही आपकी इनकम बढ़ेगी। assets वो चीजे है जिसमे आपको खुद काम नहीं करना पड़ता और आप पैसे कमाते रहते है। assets बढ़ने से आपकी इनकम बढ़ती है और financial free होते हो।
नौकरी करके आप पैसे तो कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको खुद काम करना पड़ता है ,अपना समय देना पड़ता है। लेकिन assets खरीदने के बाद आप बिना काम किये ही इनकम कर सकते हो। लोग कम समय में आमिर इसलिए होते है ,क्यों की वो हो सके उतने assets खरीदते रहते है।
- summary
दोस्तों आमिर बनने में पैसे का सही नियोजन बहुत महत्वपूर्ण है। आमिर बनना निर्भर करता है आप अपना पैसा किस चीज में लगा रहे हो। अगर आप अपना पैसा ऐशो आराम की चीजों में लगा रहे हो तो आप अपने जीवन में कभी आमिर नहीं बन सकते। लेकिन आप अगर अपना पैसा assets खरीदने में इन्वेस्ट कर रहे हो तो आप जरूर आमिर बन जाओगे। गरीब लोग सिर्फ पैसे खर्च करते है और आमिर लोग assets खरीदते है इसीलिए गरीब लोग गरीब ही रह जाते है और आमिर लोग और आमिर बन जाते है।
दोस्तों ये सारी बाते मैंने rich dad poor dad किताब मेसे बताई है इस किताब ने बहुत सरे लोगो का जीवन बदला है।
धन्यवाद दोस्तों
दोस्तों ये सारी बाते मैंने rich dad poor dad किताब मेसे बताई है इस किताब ने बहुत सरे लोगो का जीवन बदला है।
धन्यवाद दोस्तों
0 comments: