Financial freedom आर्थिक आज़ादी
Financial freedom आर्थिक आज़ादी
Financial freedom आर्थिक आज़ादी क्या है ?
भारत मैं ज्यादातर लोग financial freedom ( आर्थिक आज़ादी ) के बारे मैं नहीं जानते इसलिए वो जीवन भर भाग दौड़ नैन फसे रहते है। financial freedom के कांसेप्ट के बारे में ज्यादातर लोगो का मानना है की आप अगर करोड़पति या अरबपती है तो आप financial free है ,लेकिन इसे financial freedom नहीं कहते दोस्तों।
उदा. अगर आपके परिवार की जरुरत पांच लाख रुपये है और आप ये पांच लाख रुपये बिना कुछ काम किये कमा सकते है तो आप financial free है। इसका अर्थ होता है की आप अगर कुछ भी काम न करे या कही घूमने चले भी जाये तो भी आप अपनी साडी जरूरते बिना काम किये किये पूरी कर सके तो आप financial free है।
आप सोच रहे होंगे बिना काम किये पैसे कमा नहीं सकते ,बिलकुल ठीक कहा दोस्तों। लेकिन यहाँ काम आपको खुद नहीं करना है ,बल्कि आपके लिए काम आपका पैसा करेगा जो आप अलग अलग क्षत्रो में invest करेंगे।
उदा. अगर अपने कोई घर ख़रीदा है तो आप उसे भाड़े पर देकर आप हर महीनर पैसे कमा सकते है। यहाँ आपको खुस नहीं काम करना पड़ेगा बल्कि अपने जो पैसे घर खरीदने में invest किये है वही पैसा ही आपको पैसे कमाके देगा। इसी तरह आप अपना पैसा उस चीज मै लगा सकते है ,जो आपको पैसे कमाके देगी। जिसमे आपको खुद काम नाही करना पड़ेगा और आप financial free हो जायेंगे।
job and financial freedom नौकरी और आर्थिक आज़ादी
नौकरी करने वाले व्यक्ति और financial free व्यक्ति में बहुत अंतर होता है। नौकरी मैं हमें खुद अपना समय देकर रोज काम करना पड़ता है। लेकिन financial freedom में पैसा हमारे लिए काम करता है।
अगर किसी इंसान का महीने का खर्च पछाड़ हजार है और उसके लिए उस इंसान को एक महीना भर मेहनत करनी पड़ती है तो वो इंसान financial free नहीं है ऐसा हम कह सकते है।
दोस्तों यहाँ में ये नहीं कह रहा की आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन आपके लिए मेहनत आपका पैसा करेगा जो अपने invest किया है। उसी investment से आप बिना मेहनत किये घर बैठे अपनी सारी जरूरते पूरी कर सकते है। नौकरी करके आप अगर दस लाख रुपये भी कमाते हो तो भी उसे financial freedom नहीं कह सकते क्योकि उसके लिए आपको एक महीना भर अपना टाइम देकर काम करना पड़ेगा।
दोस्तों आप अगर साडी उम्र मेहनत ही करते रहोगे तो उस दौलत का क्या फायदा जो आप कमाओगे। नहीं आप खुदको ,अपने परिवार को टाइम दे सकते है और नहीं अपनी ज़िन्दगी का पूरा मजा ले सकते है।इसीलिए financial freedom बहुत जरुरी है अगर आपको अच्छी ज़िन्दगी जिनि है।
money management पैसे का नियोजन
अगर आपको financial free होना है तो आपको पैसे का सही नियोजन करना होगा। पैसे को उसी चीजों में invest करना होगा जो चीजे आपको पैसे कामके देगी
उदा. अगर आप एक टैक्सी खरीद कर उसेदे पर दे रहे हो तो आपका investment सही है। क्योकि वो टैक्सी आपको हर महीने पैसे कामके देगी। लेकिन आपने एक i phone ख़रीदा तो आपका investmentगलत है क्योंकि वो फोन आपको पैसे कामके नहीं देगा।
इसीलिए financial free होने के लिए आपको आपके पैसे का सही नियोजन करना बहुत जरुरी है
way of financial freedom आर्थिक आज़ादी के तरीके
save thousand doller ( 1000$ ) ७०००० पाए बचाओ
दोस्तों यहाँ आपको अपनी कमाई मेसे ७०००० रुपये बचने है। इसे हम emergency fund कहते है। जिसे आपको फालतू कामो नहीं खर्च करना है। इसे आप सिर्फ emergency या बुरे वक़्त में ही खर्च करोगेbuy assets संपत्ती खरीदो
यहाँ आपको वही assets (संपत्ती ) खरीदने है जो आपको पैसे कमाकर देगी।उदा. माकन , शेयर्स जो आपको पैसे कामके देंगे। इसीलिए आपको पैसे सेव करने होंगे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा assets खरीद सके। आपकी सेविंग के पैसे से वो चिजे नहीं खरीदनी जो आपके पैसे बर्बाद करे। तभी आप पैसे कमाकर financial free हो सकते है।
invest 15 % of your income कमाई का 15 % invest करो
आपको अपनी कमाई के 15 % अलग अलग चीजों में invest करने होंगे ताकि पैसे आपके लीए काम करे और आपको काम नहीं करना पड़े। दोस्तों जबतक आप जॉब करते हो तब तक ही आप को पैसे मिलते है। अगर अचानक आपकी जॉब छूट जाये तब आपके invest किये गए 15 % आपको पैसे कामके देंगे।investment for future भविष्य के लिए investment
अगर आपका भविष्य में खर्चा बढ़ने वाला है तो उसके लिए आपको अभी से पैसे बचाकर उसे invest करना होगा। ताकि आपके खर्चे बढ़ जाये तो उअका प्रेशर आप पर नहीं गिरेगा। इसीलिए यही बात आपको पहलेसे ही सोचनी होगी।
avoid loan कर्ज मत लेना
दोस्तों आपको financial free होना आपको कर्ज नहीं लेना होगा। लोन आपके financial freedom के रस्ते में मुश्किलें पैदा करता है। जिससे आप financial problem में पद सकते हो।build wealth संपत्ती बढ़ाओ
यहाँ तक अपने बहुत सारा पैसा invest किया है और आपकी इनकम चालू होगी। उसी इनकम से आपको अपनी संपात्ति बढ़ानी है। उसी संपत्ति को आप आगे और invest करके अपनी सम्पत्ति भाषा सकते है। इसी पैसे से आप अच्छी ज़िन्दगी जी सकते है या किसी की मदत कर सकते है।दोस्तों ये सारे financial freedom के तरीके है जो आप अपने जीवन में आजमा सकते है और आप एक financial free जीवन बिता सकते है। financial freedom जीवन में बहुत महत्पूर्ण है। तभी आप अपने जीवन का आनंद ले सकते हिनहि तो आपको जीवन भर पैसे के लिए काम करकर दोस्तों आपका जीवन बीत जायेगा।
धन्यवाद दोस्तों
0 comments: