3 secret to getting rich   अमीर बनने की 3 सीक्रेट आज हम बात करने वाले हैं उन तीन   secret के बारे में उसका यूज़ करके ...

secret to getting rich अमीर बनने की सीक्रेट

   3 secret to getting rich  अमीर बनने की 3 सीक्रेट


आज हम बात करने वाले हैं उन तीन  secret के बारे में उसका यूज़ करके लोग अमीर बन जाते हैं | अगर आप भी उन्हें फॉलो करेंगे तो आप भी अमीर बन सकते  | मिस्टर वारेन बुफेट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं | उनकी कुल संपत्ति छह लाख करोड रुपए से भी ज्यादा है | ऐसा नहीं है कि वह बचपन से ही अमीर थे उन्होंने कई सारे काम करके बचपन में पैसे कमाए  | जब भी उनके पास पैसे आते थे तो उन्हें खर्च करने के बजाय उन्हें सेव करते थे और उसके बाद  उन पैसों को किसी अच्छे काम में इन्वेस्ट करते थे |  वह पैसों की फ्यूचर वैल्यू को जानते थे | वह अगर कोई चीज खरीदते थे तो पहले यह देखते थे कि भविष्य में जिसकी कीमत बढ़ेगी या कब होगी | तभी वह उस चीज को खरीदते थे |

न्यूज़पेपर बेचकर , coke की बोतल बेचकर जो पैसे उन्हें मिलते थे वह उन पैसों को सेव करके उन पैसे से वही चीज खरीदते थे जिसकी कीमत फ्यूचर में बढ़ेगी |

1 ) Saving

   अमीर बनने का पहला सीक्रेट है सेव करना | लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है सेविंग के लिए आपके पास एक प्लान होना चाहिए तभी आप शेविंग कर सकते | अगर आप सोचोगे कि खर्च होने के बाद जितने पैसे बचेंगे मैं उन्हें सेव कर लूंगा तो आप जिंदगी में कभी पैसे सेव नहीं कर पाएंगे |

    तो शुरुआत करें 10 परसेंट से | आप जो भी इनकम है हर महीने उस इनकम का 10 परसेंट आप सेव करेंगे  शुरू में यह करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि आपको पूरे पैसे खर्च करने की आदत होगी | अगर उसमें से 10 परसेंट अगर आप सेव करेंगे तो आपको बाकी चीजों के लिए पैसे adject करना काफी मुश्किल हो सकता है | लेकिन कुछ महीने के बाद आपको इस चीज की आदत हो जाएगी | लेकिन आपको यह चीज कंटीन्यूअसली करनी होगी | 


      इस सेविंग का महत्व आपको तब पता चलता है जब आप किसी संकट में होंगे | जब आपके पास जॉब नहीं होंगी, आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होगी , तब आप उस पैसे को यूज कर सकते हो | लेकिन अगर आपको अमीर बनना है तो आपको खर्च करने के लिए सेविंग नहीं करनी | आपको उन सेविंग को किसी अच्छे काम में यूज करना होगा तब जाकर आप पैसे कमा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं |

2 ) Investing

    अमीर बनने का दूसरा secret यह है कि आपने जो पैसा सेव किया है उसे काम पर लगाओ मतलब उसे कहीं अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करो | और जितनी जल्दी आप उन्हें काम पर लगाओगे उतना बेहतर होगा | पैसे को काम पर लगाना मतलब पैसे को इन्वेस्ट करना | अगर आप अपना सेव किया पैसा अपने सेविंग अकाउंट में डालते हैं तो आपको उस पर दो तीन परसेंट इंटरेस्ट मिलता है लेकिन सेविंग अकाउंट में पैसा डालना investing नहीं होता है investing के अलग-अलग तरीके होते हैं जैसे बैंक फिक्स डिपाजिट या गवर्नमेंट बॉन्ड |

Safe investment

A ) Bank Fix Deposit ( F D )

बहुत सारे लोग investing करने के लिए अपने पैसे को बैंक में डिपॉजिट करते हैं | उन्हें लगता है यह सबसे सेफ तरीका है | आप अगर बैंक में पैसे फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो आपको पैसे की सिक्योरिटी एंड safety मिलती, लेकिन उसका एक नुकसान है कि उसमें हमारे पैसे पर बहुत कम इंटरेस्ट रेट मिलता है |


 वह बस 6- 7 परसेंट होता है और दूसरा यह है कि उस पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है | मतलब आपको आपके पैसे पर जो भी इंटरेस्ट मिला उस पैसे का आपको 20 से 30 परसेंट टैक्स भरना पड़ता है |

B ) Bonds

  बांड एक सर्टिफिकेट होता है जिसे देखकर गवर्नमेंट आपसे पैसे लेती है और उस पैसे के बदले आपको हर साल उस पैसे पर इंटरेस्ट देती है | जैसे अगर समझो आपका कोई 5 साल का बांड है और गवर्नमेंट आपको उस पर 8 परसेंट इंटरेस्ट देती है मतलब उसमें अपने जितने भी पैसे इन्वेस्टमेंट किया है वह आपको 5 साल बाद वापस मिल जाएगा और साथ ही साथ आपको हर साल उस पैसे पर आठ परसेंट intrest मिलेगा |


        कई बार कुछ प्रोजेक्ट के लिए गवर्नमेंट के पास पैसे नहीं होती | तब गवर्नमेंट ऐसे बॉन्ड इश्यू करती है | गवर्नमेंट हम लोगों से पैसे लेकर हमें उन पैसे के बदले बॉन्ड इश्यू करती और हमें उन पैसों पर कुछ परसेंट इंटरेस्ट देती जो हमें हर साल मिल सकता है | गवर्नमेंट बॉन्ड का एक फायदा  है कि उसमें आपको जरा सा भी रिस्क नहीं रहता | आपका पूरा पैसा सिक्योर होता है | अगर आपको सेफ्टी चाहिए और टैक्स बेनिफिट चाहिए तो आप अपना पैसा गवर्नमेंट बॉन्ड में लगा सकते |

Risky investment

a ) Stock Market

  stock मार्केट सेफ इन्वेस्टमेंट में नहीं आता | स्टॉक मार्केट एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है | जब भी आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो आप उस कंपनी के भागीदार बन जाती , अक्षर होल्डर बन जाती | आप अगर किसी कंपनी के शेयर की कीमत को देखेंगे तो वह शेयर की कीमत उस कंपनी के लंबे समय के परफॉर्मेंस को फॉलो करती हैं | अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो उस कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है | 


        लेकिन अगर आप long term के लिए invest करते और वह कंपनी अगर फायदे में रहती तो उसके साथ साथ आपकी invest पैसे भी बढ़ते रहे थे | पिछले 20 से 25 साल की बात की तो कंपनियों ने इन्वेस्टर को उनके पैसे ऊपर 13 से 14 परसेंट इंटरेस्ट दिया है जो गवर्नमेंट बॉन्ड या गवर्नमेंट बैंक एफडी से ज्यादा था | लेकिन स्टॉक मार्केट एक रिस्की प्लेटफार्म है इस बात को आप को समझना होगा | आपको आपके पैसे सोच समझकर किसी कंपनी में invest करनी होगी | अगर आप गलत साबित होते हैं तो आपको उसका नुकसान उठाना पड़ेगा |

b ) mutual fund

    म्यूचुअल फंड में भी आपको बहुत ज्यादा रिटर्न मिल सकता है लेकिन यह रिस्की इन्वेस्टमेंट है | म्यूचल फंड में एक फंड मैनेजर होता है जो म्यूच्यूअल फंड के पैसे को मैनेज करता है | म्यूचुअल फंड में जमा हुआ पैसा किस चीज में यूज करना है यह सारा खेल फंड मैनेजर डिसाइड करता है | अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में invest करते हैं तो आपका पैसा स्टॉक मार्केट में invest हो जाएगा और अगर आप debt म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते तो आपका पैसा debt इंस्ट्रूमेंट में चला जाएगा | यह सारी बातें समझने के बाद आपको डिसाइड करना होता है कि आप किस चीज में अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं |


          जितना जरूरी पैसा सेव करना है उससे ज्यादा जरूरी उस पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना है | भारत में ऐसे कई कंपनियां है जहां पर आपके पैसे की कोई सिक्योरिटी नहीं रहती | अगर गलती से भी आप उन कंपनियों में अपना पैसा लगाते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस है क्या आपके पैसे डूब जाएंगे | इसलिए आप हमेशा सोच समझकर ही अपनी मेहनत की कमाई को किसी सही जगह पर invest करना चाहिए |

जो पैसा आप इन्वेस्ट करोगे उस पर आपको रिटर्न मिलेगा और फिर उन रिटर्न को आप फिर काम को लगाओ | यानी उसे भी इन्वेस्ट करो | ऐसे करके एक chain हो जाएगी और आपका पैसा कई गुना बढ़ेगा |

3 ) Invest For Long Term

अमीर बनने का तीसरा तरीका यह है कि आप अपना पैसा लंबे समय के लिए किसी अच्छे कंपनी में इन्वेस्ट करें | आप दुनिया के जितने भी सक्सेसफुल invester को देखेंगे जैसे वारेन बुफेट | वह सारे long term  इन्वेस्टर है | उन्होंने बहुत कम उम्र में ही investing  शुरू किया था क्योंकि अगर आपको investing  में पैसे कमाने तो अपने पैसे को लंबे समय तक invest  करना जरूरी होता है | इसलिए जितनी जल्दी आप इन्वेस्टिंग शुरू कर सके शुरू कर दो |

Compoundind

      दुनिया के सभी बड़े इन्वेस्टर ने अपनी संपत्ति कंपाउंडिंग करके ही कमाए हैं | मतलब अपने सेव किए हुए पैसे के इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट कमाना | मतलब अपने पैसे पर जो भी इंटरेस्ट मिलता है उस पैसे को फिर से invest  करके उस पैसे से इंटरेस्ट कमाना | अगर आप किसी जगह पर सो रुपए इन्वेस्ट करते हैं 8 percent के इंटरेस्ट रेट पर तो 1 साल बाद आपको 108 Rs मिल जाएंगे और अगले साल 108 पर आपको और आठ परसेंट इंटरेस्ट मिलेगा | इस तरह आपको इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट मिलेगा |


      मान लो कि आपने Rs 100000  15 परसेंट की इंटरेस्ट रेट पर invest  किए तो 8 साल के बाद आपको Rs 5000000 रुपए रिटर्न मिलेगा  मतलब आप की Rs 100000 की वैल्यू 8 साल के बाद Rs 5000000 रुपए हो जाएगी और अगले 5 साल में मतलब 33 साल के बाद आपके Rs 100000 की वैल्यू Rs 10000000 हो जाएगी | मतलब एक लाख के 50 लाख होने में आपको 28 साल लगे और उसमें और 50 लाख जुड़ने में सिर्फ 5 साल लगते हैं |

 कंपाउंडिंग इफेक्ट इस तरह काम करती | शुरू में आपके पैसे काफी धीरे धीरे बढ़ते लेकिन बाद में आपका पैसा तेजी से बढ़ता है | यही कारण होता है कि सक्सेसफुल invester लोंग टर्म में investing करते | मतलब जो पैसा वह invest करते हैं उस पर उन्हें रिटर्न मिलता है | और उस रिटर्न पर भी वह और रिटर्न कमाते हैं| इस तरह उनका पैसा कंपाउंडिंग इफेक्ट से बढ़ता है | अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टिंग करनी होगी तभी आप अमीर बन सकते |

Summery

आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले आपको पैसे सेव करनी होगी और सिर्फ सेव करके आप हमें नहीं बन सकते | आपको उसी सेविंग किए हुए पैसे को किसी अच्छे कंपनी में या अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करनी होगी | लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आपको थोड़ी देर के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए आपके पैसे इन्वेस्ट करने होंगे | तभी कंपाउंडिंग इफेक्ट के अनुसार आप लंबे समय के बाद भी अमीर बन सकते |

 

           Thanks for visit

 

0 comments:

                     7 assets to get rich दोस्तों आज हम  7   ऐसी चीजें देखेंगे जिस से   अमीर लोग और अमीर होते जाते | गरीब और ...

asset to get rich

9:40 AM 0 Comments

                   7 assets to get rich


दोस्तों आज हम  7  ऐसी चीजें देखेंगे जिस से  अमीर लोग और अमीर होते जाते | गरीब और मिडिल क्लास लोग बैंक मेंs सेव करते हैं | लेकिन अमीर लोग ऐसेट में कैसे लगाते हैं |

Asset

   दोस्तों ऐसेट ऐसी चीजें हैं जो आपको पैसे कमा कर देती है | जिसके लिए हमें काफी कम मेहनत करनी पड़ती है या एक ही बार मेहनत करनी पड़ती है | आज हम बात करेंगे उन 7 एसेट की जिसमें अमीर लोग अपने पैसे निवेश करते हैं |

1 ) real estate

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि हमने रियल स्टेट को सबसे पहले क्यों रखा, क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर लोग रियल स्टेटस से ही बने हैं | रियल स्टेट में अमीर लोग दो तरीके से पैसे इन्वेस्ट करते हैं, जिसमें पहला है

1 ) FLIP

      फ्लिप का मतलब है किसी प्रॉपर्टी को कम रेट में खरीदो और थोड़े दिनों के बाद उसे इंप्रूव करके ज्यादा रेट में बेच डालो | अगर एग्जांपल देकर समझा जाए तो अगर किसी घर के सामने कूड़ा भरा पड़ा है और साइड में पाइप लीक हो चुकी है | इस वजह से उस प्रॉपर्टी को कोई नहीं खरीदना चाह रहा | लेकिन उसके बाद एक इंटेलिजेंट डीलर आता है | वह बड़े सस्ते दाम में उस प्रॉपर्टी को खरीदने जाrk और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके सामने का कूड़ा हटवा देता है और वह लिख पाइप को ठीक करता है | उस लैंड में बाउंड्री बनवा देता है और कुछ सालों में उसकी प्रॉपर्टी को तीन या चार गुना दामों में बेच देता है | लेकिन यह वन टाइम पेमेंट है, मतलब आप उस प्रॉपर्टी से सिर्फ एक ही बार फायदा उठा सकते |



  लेकिन रियल प्रॉपर्टी डीलर ऐसा नहीं करती वह प्रॉपर्टी को खरीद कर उसे अपने पास होल्ड करके रखती रखते हैं उसे कभी बेचते नहीं बल्कि हर बार उस प्रॉपर्टी से पैसा कमाते रहते |

प्रॉपर्टी को होल्ड करने के फायदे

1 ) Others people money

    रियल स्टेट में हम दूसरों के पैसे से या बैंक से लोन लेकर प्रॉपर्टी खरीद सकते | इस सिचुएशन में बैंक से बहुत जल्दी लोन मिल जाता है | कोई भी बैंक आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए पैसे नहीं देती , लेकिन प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन जरूर देती है |

2 ) appreciation

  अगर आप प्रॉपर्टी को बेचते नहीं और होल्ड करके रखते हैं तो कुछ सालों के बाद उस प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने हैं और इसके साथ आपकी  प्रॉपर्टी भी बढ़ जाती है |

3 ) tax benefit

   बाकी चीजों के मुकाबले रियल स्टेट में आपको सबसे कम टैक्स भरना पड़ता है | रियल स्टेट में हमें बहुत सारी टैक्स में छूट मिलती है और यह सबसे बड़ा फायदा होता है कोई भी रेंटल प्रॉपर्टी खरीदने का |

4 ) cash flow

   रियल स्टेट में हमें जो भी रेंटल इनकम आती है वह हर साल बढ़ती रहती | अमीर आदमी अपने जेब में से बहुत कम पैसे लगाकर प्रॉपर्टी खरीदना है और उस पैसे से ज्यादा उस बिल्डिंग का रेंट लेता है इसलिए उसकी इनकम  हर साल बढ़ती रहती |

2 ) Buy Shares of Company

  जिसे इन्वेस्टिंग के बारे में नॉलेज है उसके लिए यह बहुत आसान तरीका है पैसे कमाने का | लेकिन जिससे इन्वेस्टिंग के बारे में नॉलेज नहीं है उन्होंने शेयर खरीदना बहुत रिस्की है | पीटर इंच कहते हैं कि हर आदमी के पास हर साल 2 से 3 अपॉर्चुनिटी आती है, कि वह शेयर खरीद सकें | लेकिन उसके लिए उसे वही चीज देखनी पड़ेगी जो उसके आसपास है | जैसे एक फोटोग्राफर को पता है, कि कौन से कंपनी की कैमरा बहुत ज्यादा बिक रहे हैं | या डॉक्टर को पता है कि कौन सी मेडिसिन ज्यादा बिक रही है | वैसे ही एक हाउसवाइफ को पता होता है कि कौन सी नई केचप मार्केट में आई है, जो ज्यादा बिक रही है |



   तब हमें देखना चाहिए कि उन प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी पब्लिकली लिस्टेड है या नहीं | यानी उसके शेयर बिक रहे हैं या नहीं | इसका मतलब यह नहीं कि हम जाकर उनके शेयर खरीद सके | सबसे पहले हमें उन कंपनी के स्टेटमेंट को पढ़ना होगा | उन कंपनी के बारे में और जानना होगा कि वह कितने पैसे कमाते हैं | ऐसे ही हम कई अपॉर्चुनिटी ढूंढ सकते हैं और invest करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं | लेकिन जिस कंपनी को हम समझ सकते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते | जहां हमे invest करना चाहिए वहां हम पैसे ही नहीं लगाते बल्कि कई और अपना सारा पैसा निवेश करती
 इसलिए हमें जिस कंपनी की जानकारी हो उसी में हमने पैसे लगाना चाहिए |

3 ) Licencing

लाइसेंसी एक ऐसा  asset  है जिससे हम एक बार नहीं बार-बार पैसे कमा सकते हैं | licencing का एक उदाहरण बिल गेट्स खुद है | जो अभी तक माइक्रोसॉफ्ट की हर एक कॉपी पर पैसे लेते हैं | मतलब जिस किसी कंप्यूटर में उनका सॉफ्टवेयर डालेगा उस पर बिल गेट्स को कमीशन मिलेगा | ऐसे ही हम अगर कॉमन लोगों की बात करें तो स्टीफन की इन्होंने कुछ सिंपल आईडिया बनाकर कंपनियों को बेच जिससे उन्हें कई सालों तक उन कंपनियों से कमीशन मिल रहा था | वह भी सिर्फ एक बार काम कर के | मतलब कंपनी किसी और की डाटा किसी और का और कांसेप्ट आपका | इस तरह आप ऐसे कोई सिंपल आईडिया, जो लोगों के काम आ सके बना कर किसी बड़ी कंपनी को या खुद बेच कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |



अगर आप कोई सिंपल प्रोडक्ट बनाते हैं जो आम लोगों के काम आ सक | तब आपको उस प्रोडक्ट का लाइसेंस मिल जाता है | तब आप उस प्रोडक्ट को किसी बड़ी कंपनी को बेच कर उस प्रोडक्ट पर कमीशन पा सकते | मतलब जब तक वह Product चलता है तब तक आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो |

4 ) Index Fund

    अगर हम इंडिया के इंडेक्स फंड के बारे में बात करें तो वह है nifty50 | मतलब वह 50 टॉप की कंपनियां | मतलब अपनी संपत्ति को ऑप्टिमाइज करने के लिए अमीर लोग अपना कुछ पैसा उन 50 कंपनियों में लगा देते हैं , 15 परसेंड की रिटर्न पर | मतलब जब भी मार्केट गिरती है तब अमीर लोग उन 50 कंपनियों में और पैसा लगाते हैं और मिडिल क्लास लोग उन कंपनियों से अपने पैसे निकाल लेते हैं | मतलब यह सारे पैसे डिस्ट्रीब्यूटर हो जाते हैं | मतलब मिडिल खास लोगों का पैसा अमीर लोगों के पास आ जाता है और यह अमीर लोग और ज्यादा अमीर हो जाते हैं |



इंडेक्स फंड में आपको पैसे लगाने से पहले देखना पड़ेगा कि किस कंपनी के शेयर कम हो गए हैं और तभी आपको उस कंपनी के शेयर खरीद कर उस कंपनी में निवेश करना होगा | तब जाकर कुछ सालों के बाद आपके शेयर बढ़कर आपकी संपत्ति भी धीरे-धीरे बढ़ जाएगी |

5 ) Digital Assets

हमारी पहली पीढ़ी के पास यह अपॉर्चुनिटी नहीं थी | लेकिन आजकल की यंगस्टर इस अपॉर्चुनिटी को समझ सकते है | डिजिटल asset का मतलब होता है ,कि ऐसे कोई cources या ऐसे कोई डिजिटल प्रोडक्ट बनाना जो एक बार बनाने के बाद हम उससे हमेशा के लिए इनकम कमा सकते |

  समझो अगर आपने कोई डिजिटल कोर्स बना लिया तो इसे एक बार बनने के बाद आप उसे हर बार बेचने पर पैसे कमा सकते हो | मतलब एक बार बनाने के बाद उसे आप जितनी बार बेच उतनी बार आप पैसे कमा सकते हैं | डिजिटल product बनाने के लिए तो शुरू में बहुत कम पैसे लगाने पड़ते मतलब कम निवेश में ज्यादा मुनाफा तुम कमा सकते हो |



जैक मा नी अपनी एक इंटरव्यू में कहा था कि वालमार्ट को अगर 10000 कस्टमर बनाने हो तो उन्हें कई स्टोर खोलने होंगे लेकिन मुझे अगर इतने कस्टमर के लिए सिर्फ दो सरवर की जरूरत पड़ेगी |

  अगर आपको किसी क्षेत्र के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप उस क्षेत्र में अपना खुद का डिजिटल कोर्स बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं | एक बार course बना लिया तो उससे हर बार बेचने पर आप पैसे कमा सकते हैं  |मतलब आपको सिर्फ एक बार काम करना पड़ेगा और आप जिंदगी भर उस कोर्स से पैसे कमा सकते हैं |

6 ) Bonds

जब हम किसी कंपनी को लोन देते हैं तो वह कंपनी हमें एक सर्टिफिकेट देती है | इस बात के साथ कि इस तारीख तक वह कंपनी हमें उतने परसेंट के साथ वह सारा पैसा वापस कर देगी | उसे हम bond कहते हैं | bond शेयर से काफी सिक्योर होता है |



bond पर हमें share से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है | गवर्नमेंट भी ऐसे ही बॉन्ड इश्यू करते हैं और इससे बहुत ज्यादा लोग prefer करते हैं | इस मैं अगर कंपनी को नुकसान भी हुआ फिर भी आपके पैसे को कोई नुकसान नहीं होता है |

7 ) Business

बिजनेस ऐसी चीज है जो आपको बहुत कम टाइम में बहुत ज्यादा पैसे कमा कर दे सकता है | हम लोगों के लिए बिजनेस का यह मतलब नहीं कि वह बिजनेस में काम करना चाहते हैं | बल्कि उनके लिए बिजनेस एक एसेट है जो कि उन्हें पैसे कमा कर दे, जिसके लिए उन्हें खुद काम करना ना पड़े| elon musk एक ऐसे इंसान है जो अपने फैशन के लिए काम करते हैं | वह पैसे कमाने के लिए कभी बिजनेस नहीं करते | बिजनेस में हम एक ऐसी सिस्टम creat करते हैं इसलिए जिसमें हम काफी लोगों को हमारे under काम करने के लिए रख लेते हैं | जिससे हमें खुद काम न करना पड़े और हम कम मेहनत की कर कर भी काफी सारा पैसा कमा सकें |



अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं जो लोगों के काम आता हो तो , आप उस प्रोडक्ट का बिजनेस खड़ा कर सकते | एक बार आपने बिजनेस बना लिया और कुछ लोगों को हायर कर लिया तो आप बिना काम किए भी सारी उम्र घर बैठे पैसे कमा सकते हो | ऐसे बिजनेस को हम एक asset बना सकते |


                     THANKS TO VISIT

 


0 comments:

 Ways to Earn Money Online  ऑनलाइन पैस                                                                    कमाने    के तरीके                 ...

ways to earn money online ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

4:34 PM 0 Comments

 Ways to Earn Money Online  ऑनलाइन पैस                                                                   कमाने  के तरीके                                                      

1 )Facebook business expert

आप सभी फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे |  फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है  जहां आप सिर्फ पोस्ट नहीं डाल  सकते  बल्कि अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइज करके एक  बिजनेस चला सकते हैं |  अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और आप उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते, तो फेसबुक एक बहुत ही सरल तरीका है |



   फेसबुक में कई तरह के ऑप्शन होते हैं, जैसे फेसबुक बिजनेस मैनेजर , फेसबुक ऐड मतलब फेसबुक में ऐड कैसे चलाएं ,  फेसबुक मार्केटिंग मतलब फेसबुक के जरिए हम अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करें  , सेल्स मतलब हम हमारे प्रोडक्ट को फेसबुक के जरिए  कैसे बेच सकते हैं और उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं |  यह सभी चीजें जाने के लिए आपको फेसबुक बिजनेस एक्सपर्ट बनना जरूरी है |  एक बार आप यह सारी चीजें सीख गए तो आप फेसबुक के जरिए खुद का या किसी और का प्रोडक्ट बड़ी आसानी से बेच सकते हैं |  इसी के साथ आप खुद का भी बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं ,  जहां आप कई सारे प्रोडक्ट बेचकर रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं |  इसके लिए आपको फेसबुक डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड कोर्स करना होगा या आप यह सारी चीजें यूट्यूब के मदद से भी सीख सकते |  एक बार आप फेसबुक ऐड एक्सपर्ट बन गए तो आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बना सकते हैं |

      फेसबुक बिजनेस एक्सपर्ट बनने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखना बहुत जरूरी है | उसे सीखने के लिए बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है |  अगर आप एक बार सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख गए तो आप खुद की सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते और अपना खुद का बिजनेस डाल सकते |

2 ) video marketing

   वीडियो मार्केटिंग का मतलब किसी भी प्रोडक्ट की या किसी भी सर्विस की वीडियो के जरिए मार्केटिंग करना |  हर कोई जानता है 4G तेजी से फैल रहा है ,  सबके पास इंटरनेट कनेक्शन अवेलेबल है ,  सबके पास फोन भी अवेलेबल है ,इसलिए हर कोई वीडियो देखना पसंद कर रहा है |  अगर आपको कुछ सीखना भी है तो आप पढ़ने के बजाय वीडियो देखकर सीखना पसंद करते  | इसका मतलब आजकल लोगों को वीडियो देखना ज्यादा पसंद है |  इसलिए बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइज वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहती है |  और किसी प्रोडक्ट को वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाना इसे ही वीडियो मार्केटिंग कहते हैं |  इसी चांस को समझते हुए आप अगर वीडियो मार्केटर बन जाते हैं , तो आप काफी सारा पैसा कमा सकते , क्योंकि आजकल वीडियो मार्केटिंग का ही स्कोप है ,क्योंकि सारे लोग वीडियो देखना ही पसंद करते हैं |



       वीडियो मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ चीजें सीखनी बहुत जरूरी , जैसे वीडियो कैसे बनाई जाती है, हार्ड रिसोर्सेस कौन से हैं, ऐड रिसोर्सेज कौन से हैं, उस वीडियो को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है उसे ऐड को इंटरनेट के जरिए लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है ,  यह सारी चीजें आपको वीडियो मार्केटिंग करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है |  तभी आप वीडियो मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं |  क्योंकि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती |  अगर आपके अंदर स्किल है या आपने अगर वीडियो मार्केटिंग सीख रखी है ,  तो आप वीडियो मार्केटिंग करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं , या खुद का बिजनेस चला सकते  | अगर आपको वीडियो मार्केटिंग नहीं आती तो वीडियो मार्केटिंग संबंधित कई सारे कोर्सेज इंटरनेट पर अवेलेबल है |  वीडियो मार्केटिंग सीखने के बाद आप कई कंपनियों के लिए वीडियो मार्केटिंग कर सकते हैं | उन कंपनी के प्रोडक्ट की वीडियो के जरिए एडवर्टाइज कर सकते |

3 ) Translation services

         अगर आपको कोई भी रीजनल लैंग्वेज आती है तो आप ट्रांसलेशन सर्विसेज दे सकते | मतलब कई सारी कंपनियां , कई सारी संस्थाएं , कई सारी ब्रांड अपने कंटेंट को  अदर लैंग्वेज में पब्लिश करना चाहते हैं | तो इन्हें ट्रांसलेशन सर्विस की बहुत आवश्यकता होती | यही बात मैं आपको उदाहरण से समझाता हूं | अगर कोई तमिल कंपनी को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग हिंदी लैंग्वेज में करनी है तो उसे एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होगी जो हिंदी जानता हो | मतलब उसे अगर उसके कंपनी के प्रोडक्ट की एडवर्टाइज हिंदी लैंग्वेज में करनी हो तो उससे ट्रांसलेशन सर्विस की जरूरत पड़ेगी |


     अगर आपको कोई भी एक लैंग्वेज का संपूर्ण ज्ञान होगा तो आप आसानी से ट्रांसलेशन सर्विस दे सकते हैं | कई ऐसे कंपनियों को ट्रांसलेशन सर्विस की जरूरत पड़ती है | अगर आपको कोई एक भाषा पूरी तरह आती है तो आप यह काम आसानी से कर सकते | आप इस स्किल के साथ घर बैठे freelancing  का काम भी कर सकते | कई सारी कंपनियां इंटरनेट पर या फ्रीलांसर वेबसाइट पर ऐसे ट्रांसलेशन के काम डालती रहती है, अगर आपको कोई एक भाषा अच्छी तरीके से आती है तो आप घर बैठे भी ट्रांसलेशन का काम कर सकते और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

4 ) Network Marketing

     नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे कई कंपनियां हैं जो लोगों की जिंदगी बना गई | अगर आपका इंटरेस्ट बिजनेस, फाइनेंस, मनी ,प्रोडक्ट, में है तो आप को भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं | इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, जैसे लोगों से कैसे बात करनी है, लोगों को कैसे अप्रोच करना है ,लोगों के साथ रिलेशन कैसे बनाए जाते हैं, सप्लाई चैन कैसे काम करते हैं, और प्रोडक्ट कौन से होते हैं, इस तरह के कई नॉलेज आपको नेटवर्क मार्केटिंग में मिल सकते हैं |



  किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने में नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल है | उन्होंने ही कई प्रोडक्ट को गांव-गांव तक पहुंचाया है | कुछ लोगों को सपने देखना सिखाया और सपने पूरे करना भी सिखाया | लेकिन कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेना बहुत जरूरी | वह कंपनी सही होनी चाहिए, उस कंपनी का फ्यूचर अच्छा होना चाहिए, ऐसे कई सारी बातें आपको जानने बहुत जरूरी है |

    अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग सीख जाते हैं तो आपको कई सारी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है | इंडिया में ऐसे कई सारी कंपनियां हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग करती है | आप उन कंपनियों में ज्वाइन होकर नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं और ढेर सारा नॉलेज गेन कर सकते हैं | ऐसे कंपनियों में आपको काफी सारा एक्सपीरियंस भी मिल सकता है और आप चाहो तो खुद की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी शुरू कर सकते हैं |

5 ) Reseller

   हम सभी जानते हैं कि हम कोई भी सामान घर बैठे नहीं बेच सकते, चाहे वह चाय पत्ती हो, पेन पेंसिल हो, या किताब हो, इसे बेचने के लिए हमें घर से बाहर निकल कर लोगों के घर-घर तक जाना पड़ता है | लेकिन अब दुनिया बदल गई है | यह सारी चीजें हम घर बैठे भी बेच कते हैं, भले आपके पास चीजें हो या ना हो | आप किसी और की चीजें घर बैठे बेचकर काफी सारे पैसे कमा सकते |



   आप सभी ने ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी | हमें अगर कोई भी चीज मंगानी हो तो हम अमेजॉन , फ्लिपकार्ट इन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई भी सामान आसानी से घर बैठे मंगा सकते | लेकिन एक बात आपको बता दूं कि हम यहां से सिर्फ सामान खरीद नहीं सकते, हम इन्हीं वेबसाइट से सामान  भी बेच सकते | अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप अपना प्रोडक्ट इन वेबसाइट पर डालकर ऑनलाइन बेच सकते | जैसे अगर आपके पास कोई चप्पल की दुकान है, तो आप कई सारे चप्पल के ब्रांड अमेजॉन या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अपलोड करके उससे ऑनलाइन बेच सकते | अगर आपके पास ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं तो आप किसी और का प्रोडक्ट बेच कर कमीशन कमा सकते हैं |
 इसही हम रेसलिंग कहते हैं मतलब किसी और का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना | इस काम में आपको कहीं बाहर जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं | आप घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर रेसलिंग करके खूब सारे पैसे कमा सकते हैं |

    दुनिया भर से कई सारे लोग सेलिंग करके घर बैठे हैं लाखों रुपए कमा रहे हैं | अब अगर जरा ध्यान से देखोगे , तो आप के आजू-बाजू के लोग भी आपको रैसलिंग करते हुए मिल जाएंगे | आज ई-कॉमर्स कंपनी काफी तेजी से बढ़ रही है | लोग बाहर जाकर शॉपिंग करने के बजाय घर बैठे शॉपिंग करना पसंद करते हैं | माना जाता है कि 2026 तक यह कॉमर्स कंपनी 300 बिलीयन डॉलर की होने वाली है , मतलब आगे चलकर यह कॉमर्स कंपनी को काफी अच्छे दिन आने वाले | इस चीज का फायदा आप कर सकते | आप भी अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर रेसलिंग करके लाखों रुपए कमा सकते | इसलिए रुको मत आज से ही रैसलिंग करना शुरू कर दो \

6 ) App Development

  जिन लोगों का टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं | कहते हैं कि 2019 में भारत में उन्नीस सौ करोड़ ऐप डाउनलोड हुई थी | हर बिजनेसमैन यह चाहता है कि उसका बिजनेस भी अब ऑनलाइन हो जाए | इसलिए वह अपने बिजनेस का कोई ऐप बनाना चाहता है | अगर आप एप डेवलपमेंट करते हैं तो आप ऐसे लोगों को बड़ी आसानी से ऐप बनाकर दे सकते हैं और उसके बदले में काफी सारा पैसा कमा सकते हैं | अगर आप एप डेवलपमेंट सीख गए तो आप घर बैठे कई सारी FREELANCING  कंपनियों को एप बना कर दे सकते | कई सारी कंपनी को एप बनाना बहुत जरूरत है और उसी जरूरत को समझ कर अगर आप एप डेवलपमेंट करना सीख जाते तो FUTURE में आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |



    अगर आपके पास कोई आइडिया है जो लोगों के काम आ सके तो आप उस आइडिया का उपयोग करके खुद के लिए भी ऐप बना सकते हैं , जो लोगों के काम आ सके | उदाहरण जैसे जिम कॉम और ब्रायन एक्टन इन दोनों ने लोगों की प्रॉब्लम को देखकर WHATS APP बना था | ऐसे ही आप आपके पास अगर कोई आइडिया है , तो आप उस आइडिया को देखकर लोगों के उपयोग के लिए कोई छोटा सा ऐप बनाकर बना सकते | आपको ऐप बनाना नहीं आता तो आप पहले उसे सीख सकते | कई सारी कोर्स है जो एप डेवलपमेंट सिखाता है , कई सारी डिप्लोमा कोर्स है जिसमें एप डेवलपमेंट सिखाया जाता है | फ्यूचर की जरूरत को देखकर अगर आप एप डेवलपमेंट सीख जाते तो आप भविष्य में काफी सारा पैसा कमा सकते हैं |

7 ) Web Development

   काफी सारे लोगों को या बिजनेसमैन को अपनी सर्विस ऑनलाइन देने के लिए या सभी लोगों को देने के लिए खुद की वेबसाइट बनाना बहुत जरूरी होता है | इसीलिए वह कई लाखों रुपए खर्च करके खुद के लिए मनचाही वेबसाइट बना देते | अगर आप भी वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है , क्योंकि इसे सीखना बहुत ही आसान | अगर आप इसे सीख गए तो काफी सारी कंपनियों को वेब डेवलपमेंट सर्विस दे सकते हैं | मतलब काफी सारी कंपनियों के लिए आप वेबसाइट बना सकते हैं | इसके साथ ही आप कई कंपनियों के लिए एप डेवलपमेंट भी कर सकते |



   अगर आप वेब डेवलपमेंट सीख जाते हैं तो आप खुद की वेब डेवलपमेंट एजेंसी भी खोल सकते हैं | जहां आप कई कंपनियों को या कई लोगों को वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं | इसके साथ-साथ आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी शुरू कर सकते हैं | आप जरूरत अनुसार लोगों को सॉफ्टवेयर बना कर दे सकते और ऐसे करके आप खुद का बड़ा बिजनेस में शुरू कर सकते हैं |

   ऐसे कई तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | बस जरूरत है आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए या आपको किसी क्षेत्र में भरपूर ज्ञान होना चाहिए | अगर आपके पास ज्ञान है तो आपको कोई छोटा मोटा कोर्स करके ऑनलाइन क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए , क्योंकि आने वाली दुनिया में ऑनलाइन काम करने को बहुत डिमांड है , क्योंकि हर कोई अपना बिजनेस या अपने सर्विस ऑनलाइन देना चाहता है , क्योंकि ऑनलाइन सर्विस देना मतलब हर इंसान के पास तुम्हारी सर्विस पहुंचाना | इसलिए आप भी पीछे मत रहिए और कोई स्किल य कोई कोर्स करके ऑनलाइन क्षेत्र में प्रवेश कर लीजिए |


                                      THANKS  FOR  VISIT

  


0 comments:

              8  Ways to Earn Money Online आप में से कई लोगों के दिल में यह सवाल है कि हम किन तरीकों से पैसे कमा सकते ह...

8 way to earn money online

10:21 AM 0 Comments

              8  Ways to Earn Money Online

आप में से कई लोगों के दिल में यह सवाल है कि हम किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |  तो मैं आज उन सभी लोगों के सवाल का जवाब लेकर आया हूं, जो लोग पैसे कमाना चाहते, जिन लोगों के अंदर कुछ करने का जुनून है ,जो अपने टाइम को वेस्ट नहीं करना चाहते, वह अपने टाइम को यूज़ करना चाहते और काम के साथ-साथ अनुभव भी लेना चाहते हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं | 


 

इसलिए मैं आज आपको घर बैठे पैसे कमाने के कुछ तरीके बताने वाला हूं, जिससे आपका फायदा हो सके आपको पैसे के साथ-साथ अनुभव मिल सके, नॉलेज मिल सके, तो फिर देखते हैं वह कौन से तरीके हैं जिससे हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

11 )      Freelancing

     यह पैसे कमाने का आसान तरीका है ,जहां हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से हजारों रुपए हर रोज कमा सकते हैं|इस तरीके में आप किसी कंपनी के साथ बंधे हुए नहीं रहते | आप किसी कंपनी के एंपलाई नहीं रही थी | इस तरीके में कंपनी आपको ऑनलाइन काम ऑफर करती हैं और आपको वही काम घर बैठे इंटरनेट की मदद से पूरा करना होता है | उसके बदले में आपको उस कंपनी से अच्छे खासे पैसे मिलते हैं |



             फ्रीलांसिंग की कंपनी 2020 तक कई अरब डालर की होने वाली है, इसका मतलब यह कंपनी में बहुत ज्यादा स्कोप है |  अब  lockdown  के चलते इस कंपनी की डिमांड और बढ़ गई है क्योंकि बहुत सारे लोग घर बैठे काम करके पैसे कमा रहे हैं |  बहुत सारी  freelancing  कंपनियां  बहुत सारा काम  freelancing वेबसाइट पर डालती रहती है |  हमें बस उन वेबसाइट पर जाकर वहां से काम ले कर उसे पूरा करना होता है और उसके बदले में हमें पैसे मिलते हैं |

2 ) Virtual assistant

               Virtual assistant मतलब घर बैठे किसी और के काम को अंजाम देना |  मतलब आप इसमें घर बैठे फोन की मदद से या इंटरनेट की मदद से किसी और के काम को घर बैठे कर सकते | इस तरह के तरीके में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है |  जिस व्यक्ति के आप असिस्टेंट होते हैं उस व्यक्ति से आप बहुत सारा नॉलेज , एक्सपीरियंस ले सकते |  इस तरीके में आप कई सारे क्षेत्र में असिस्टेंट बन सकते हैं जैसे एडमिन, ऑपरेशंस, कॉलिंग, सोशल मीडिया |  बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां जाकर आप वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते हैं |  शुरू में आप घर बैठे किसी को वर्चुअल असिस्टेंट दे सकते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे अपनी कंपनी भी शुरू कर सकते हैं |  और आप अपने under कई सारे वर्चुअल असिस्टेंट रख सकते हैं और फुल फ्लैश बिजनेस कर सकते |


      यह काफी आसान तरीका है |  इसमें आप उसी क्षेत्र में काम कर सकते हैं जिस क्षेत्र में आप प्रवीण है |  जो काम आपको अच्छे से आता है उसे काम के आप असिस्टेंट बन सकते हैं | अगर आपको कॉलिंग करना आता है, या सोशल मीडिया अच्छे से चलानी आती है, तो आप इस क्षेत्र में वर्चुअल असिस्टेंट बन सकते हैं | और सबसे बड़ी बात यह है कि आप यह काम घर बैठे इंटरनेट की मदद से भी कर सकते हैं कई सारी वेबसाइट है | आप वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते |

3 ) online tuition

     Online tuition मतलब यहां आपको आपके जूनियर को पढ़ाना होता है | अगर आप किसी एक विषय में प्रवीण है, या आपको विषय पढ़ाने में इंटरेस्ट है तो आप अपने जूनियर को ट्यूशन भी दे सकते हैं | यह आप दो तरीके से भी कर सकते या तो खुद अपने जूनियर के घर जाकर उसे पढ़ा सकते हैं, या इंटरनेट की मदद से घर बैठे आप अपने जूनियर को ट्यूशन दे सकते | भारत में 30 करोड़ों विद्यार्थी स्कूल जाती, इसका मतलब इस काम को करने में आपको बहुत स्कोप है | 


अगर यही काम आप ऑनलाइन करते हैं तो आप इस काम का बिजनेस भी बना सकते हैं और काफी सारे विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ा सकते | आप अपने साथ-साथ कई और लोगों को जोड़कर एक बड़ा एंटरप्राइज भी बना सकते हैं और एक साथ हजारों या लाखों विद्यार्थियों को घर बैठे tution दे सकते हो |

4 ) Video Influencers

          हमारे देश की लोक संख्या बहुत ज्यादा है और लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं | और साथ ही साथ हमारे देश में इंटरनेट भी बहुत सस्ता है | इंटरनेट सस्ता होने की वजह से ही हमारे देश के बहुत सारे लोग घर बैठे वीडियो देखना पसंद करते हैं | कौन सी बात अगर सीखनी हो तो लोग आजकल पढ़ना पसंद नहीं करते सीधा वीडियो देखना पसंद करते हैं |  80 परसेंट इंटरनेट का डाटा सिर्फ वीडियो देखने में चला जाता है |


         इसमें आपको एक बात समझनी होगी कि आप किस विषय में प्रवीण है | किस विषय के आप वीडियो बना सकते हैं | जैसे अगर आप कुकिंग में, बायोलॉजी में, मैथमेटिक्स में, कला में,गार्डनिंग में प्रवीण है तो आप इस चीज के वीडियो बड़ी आसानी से बना सकते हैं | मतलब कोई भी ऐसा विषय जो लोगों को फायदा दे और साथ ही साथ आपको अनुभव भी दे | ऐसा विषय आपको सेलेक्ट करना होगा और उसी विषय के संदर्भ में आपको वीडियो बनाने होंगे | इस तरीके से आपका प्रोफाइल स्ट्रांग होगा, आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा, आपका बिजनेस बढ़ेगा, और आपका ब्रांड भी बढ़ेगा |

अब वीडियो तैयार होने के बाद आप उन वीडियो को कई सारी वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं | जैसे यूट्यूब | ऐसे कई सारी वेबसाइट है जहां आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं |

5 ) Blogging

  अगर आपको किसी विषय में बहुत सारा ज्ञान है लेकिन आपको उस विषय के संदर्भ में वीडियो बनानी नहीं आती, आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं, आप अपनी आवाज भी नहीं देना चाहते लेकिन आप उस विषय के बारे में लिख सकते हैं, आपको उस विषय के बारे में लिखना पसंद है, तो ब्लॉगिंग यह तरीका आपके लिए बहुत आसान होगा | अगर आप किसी विषय के बारे में बहुत सारी जानकारी लिख सकते तो आप घर बैठे ब्लॉकिंग के जरिए से काफी सारे पैसे कमा सकते हैं |


     जिस विषय में आपको बहुत ज्यादा जानकारी है उस विषय के बारे में आप ब्लॉक बनाकर कई सारी वेबसाइट पर डाल सकते हैं, या अपनी खुद एक वेबसाइट बना सकते और उस पर हर रोज एक ब्लॉग लिखकर अपलोड कर सकते |

6 ) Internship

      बहुत सारी कंपनियों को, बहुत सारे स्टार्टअप को और बहुत सारे बिजनेस को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिनके अंदर कुछ स्किल हो | अगर आपके अंदर कुछ स्किल है या आपका कोई कोर्स कंप्लीट हुआ है, तो आप उन उन कंपनियों में जाकर इंटर्नशिप कर सकते हैं | यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं | कोई ऐसी वेबसाइट है जहां ऑनलाइन वर्क करना पड़ता है और वह वर्क आप घर बैठे भी कर सकते हैं | इसके लिए आपको किसी एक स्किल में प्रवीण होना होता है | जैसे आप अगर अकाउंट में, डिजाइनिंग में, या डिजिटल मार्केटिंग में, सेल्स में प्रवीण है तो आप अपना बायोडाटा  वेबसाइट पर अपलोड करके वहां ज्वाइन हो सकते हैं |


    भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो ऐसे लोगों को hire करना चाहते हैं, जो किसी विषय में, या  किसी स्किल में प्रवीण हो, तो उनके काम आ सके | इस चीज का फायदा उठा कर आप उन वेबसाइट पर जाकर अपना बायोडाटा अपलोड करके, उन कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते और पैसे कमा सकते हैं | यह काम आप घर बैठे भी कर सकते |

INTERNSHALA.COM  इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना बायोडाटा अपलोड करके कई कंपनियों में इंटर्नशिप करने का आवेदन पत्र भेज सकते | जिस भी कंपनी को आप पसंद आ गए उस कंपनी में आप इंटर्नशिप कर सकते | ऐसे कई सारी वेबसाइट है जहां आप इंटर्नशिप कर सकते हैं | 

7 ) Affiliate marketing

affiliate मार्केटिंग का मतलब है ,की अगर आप किसी वेबसाइट का सामान बिकवाते है ,तो आपको उसपर कुछ percentage कमीशन मिलता है, इसी को ही affiliate मार्केटिंग कहते है। 

           अब हर बड़ा ब्रांड आपको उनकी वेबसाइट पर उनका सामान बेचने की परमिशन देता है। और आप उनकी वेबसाइट पर जाकर उनके affiliate बन सकते है। उसके बाद आपको एक अलग से लिंक दिया जायेगा। अब अगर कोई भी इंसान उस लिंक को क्लिक करके कोई चीज खरीदता है ,तो आपको उस सेल का परसेंटेज दिया जाता है।  ये सारी  प्रोसेस सॉफ्टवेयर से  होती है इसीलिए ये 100 % accurate है। 

 

उदा. आप amazon का affiliate बन  सकते है।  amazon का affiliate बनने का ये फायदा है की अगर कोई आपकी affiliate लिंक को क्लिक करके   अमेज़न की वेबसाइट पर जाता है।  अगले 24 घंटे तक वो कोई भी सामान ख़रीदे ,तो भी  आप को उसपर कमीशन दिया जाता है। 


DIFFICULTY  LEVEL  कठिनाइया 

              दोस्तों अगर इसकी difficulty level की बात करे ,तो ये थोड़ा difficult है और ये सिर्फ इसीलिए है की पहले आपकी सोशल मीडिया पर काफी following होनी चाहिए। जिन्हे आप कुछ खरीदने के लिए कह सके। 

Earning

 

           affiliate marketing  से हमसे  10  लाख रुपये  हर महीने कमा  सकते है। लेकिन ये कमाई आपकी following पर निर्भर करती है। मतलब आपकी youtube चैनल पर कितने subscriber है  या आपकी ब्लॉग पर हर रोज कितने लोग visit करते है। कितने लोगो को आप पर भरोसा है।

 

8 ) Google ads

दोस्तों हर बिजनेस के लिए सेल्स और मार्केटिंग बहुत जरूरी होता है और वही सारी कंपनियां गूगल पर जाकर अपने प्रोडक्ट की एडवर्टाइज चलाते हैं | उसी से उनकी कंपनी अपना बिजनेस बढ़ा सकती लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि यह कंपनियां ऐड कहां चलाते हैं | तो उसका आंसर है गूगल |


गूगल ऐड एक गूगल का ही प्रोडक्ट है, जहां कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट का ऐड चलाती है | अगर आप गूगल एंड में प्रवीण है, या आप गूगल ऐड अच्छे तरीके से जानते हो, तो आप गूगल एंड से घर बैठे ऐड चला कर पैसे कमा सकते | इसमें आप कई कंपनियों के लिए ऐड बना कर या उनकी ऐड चलाकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |


            THANKS FOR VISIT

0 comments: