ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके 5 Way to earn money online
ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके 5 Way to earn money online
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है ,जिसका इस्तेमाल करके
आज लाख लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। आजकल कई
लोग इंटरनेट
से घर बैठे लाखो रुपये कमा
रहे है।
दोस्तों पैसा हर किसीको
कामना है ,लेकिन
पैसे कमाने के
लिए हमें घर
से बहार निकलना
पड़ता था। लेकिन
अब इंटरनेट के
ज़माने में हम
घर बैठे ऑनलाइन लाखो रुपये कमा सकते
है।लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाना अब इंटरनेट के
ज़माने में हम
घर बैठे ऑनलाइन लाखो रुपये कमा सकते
है।लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाना
इतना आसान है
?
दोस्तों मै आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके बताने वाला
हु ,जिसकी मदतसे
आप घर बैठे
इंटरनेट की मदत से
लाखो रुपये कमा
सकते हो।
Google AdSense गूगल एडसेंस
दोस्तों जब
भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात होती
है तब गूगल
एडसेंस का नाम
सबसे पहल आता
है,क्योकि 50 -60 % इंटरनेट से
होने वाली कमाई
गूगल एडसेंस से
होती है।
गूगल एडसेंस एक
program है
जो लोगो को
ads दिखता
है हमारे वेबसाइट या
यूट्यूब चैनल के जरिये
और उसके बदले
हमें पैसे मिलते
है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के 5 तरीके 5 Way to earn money online
1 ) Youtube channel यूट्यूब चैनल
1 ) दोस्तों सबसे पहला तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का
वो है youtube . यहाँ आपको एक
चैनल खोलना होगा।
और उस चैनल
पर आपको video अपलोड करने
होते है।
2 ) दोस्तों आपको जिस विषय
में इंट्रेस्ट है
उसी विषय का
चैनल आपको खोलना
होगा और उसी
विषय सम्बंधित विडिओ
आपको अपलोड करने
होंगे।
3 ) जिसदिन आपके
सारे वीडियो पर
दस हजार views आएंगे ,तब
आप गूगल एडसेंस
का aproval ले सकते है।
4 ) गूगल एडसेंस
के aproval के बाद गूगल
आपकी वीडियोस पर
ads दिखाएगा।
5 ) जितने लोग
आपकी वीडियो पर
दिखाई गई ads देखेंगे उतना
गूगल एडसेंस से
आपको पैसा मिलेगा।
तो
दोस्तों इस तरह आप
youtube से
पैसे कमा सकते
है। आपने यूट्यूब पर
बहुत सारी चैनल्स
की वीडियो देखि
होगी जिसमे कुछ
वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक
पर भी होते
है ,तो कुछ
नॉलेज की होती
है। मतलब यूट्यूब पर
आपको लगभग सारी
वीडियोस देखने को मिलेगी। उन्ही
वीडियोस पर जो ads अति
है वही यूट्यूब से
पैसे कमाने का
जरिया होता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने
के दो तरीके
होते है 1 )फर्जी चैनल
2 ) brand चैनल
या नॉलेजेबल चैनल
1
) फर्जी चैनल
इस चैनल
में लोग कोई
भी ट्रेंडिंग टॉपिक
पर कोई फर्जी
वीडियो बनाते है।
उसे यूट्यूब पर
वायरल करते है।
उस वीडियो पर
गूगल एडसेंस से
ads लगते
है और पैसे
कमाते है। इस
चैनल से आप
पैसे तो बहुत
सारे कमा पाएंगे
लेकिन ज्यादा दिन
तक नहीं कमा
पाएंगे। आप अगर ऐसे
ही फर्जी वीडियो
वायरल करते रहेंगे
तो एक गूगल
से आपका चैनल
बंद भी हो
सकता है।
इसलिए इस
तरह के चैनल
से आपको पैसे
तो मिलते है
लेकिन आप ज्यादा
दिन तक अपना
चैनल नहीं चला
सकते। एक न एक
दिन आपका चैनल
बंद हो जायेगा।
2 ) brand चैनल या नॉलेजेबल चैनल
यूट्यूब पर चैनल बनाने
का ये तरीका
90 % लोग
फॉलो करते है।
इसमें आप खुदका
एक ब्रांड चैनल
बनाओ। इस चैनल
पर अच्छी नॉलेजेबल वीडियोस पोस्ट
करो। इस तरह
का चैनल धीरे
धीरे grow होता है।
इस तरह के
चैनल से पैसे
कमाने में थोड़ा
समय लग सकता
है लेकिन इससे
जो कमाई होती
है वो जीवन
भर चलती है।
इस तरह के
चैनल बंद होने
का खतरा नहीं
रहता।
इसलिए दोस्तों अगर
आप यूट्यूब से
पैसे कामना चाहते
है तो कोई
brand चैनल
बनाओ और उसपर
अच्छी नॉलेजेबल वीडियो
पोस्ट करो और
पैसे कमाओ।
sponcership स्पोंसरशिप
दोस्तों अगर आपका गूगल
एडसेंस aproval नहीं होता तो
आप स्पोंसरशिप भी
ले सकते है।
इसमें आपको किसी
कंपनी के किसी
प्रोडक्ट के बारे में
अपनी वीडियो में
बताना होता है।
आपको अपनी वीडियो
में उनके प्रोडक्ट के
बारे में कुछ
समय तक बोलना
होता है ,इसके
बदले में वो
कंपनी आपको पैसे
देती है।
2 ) Blogging ब्लॉगिंग
what
is blogging ? ब्लॉगिंग क्या है ?
अगर आप किसी
field में
expert है
या आपको किसी
field का
बहुत ज्यादा नॉलेज
है ,तो आप
उस field के बारे में
लिखकर वो नॉलेज
लोगो के साथ
share कर
सकते है , इसे
ही ब्लॉगिंग कहते
है।
उदा. अगर आपको
education का
नॉलेज है ,आपको
health का
नॉलेज है ,या
आप cooking में expert है तो आप
इसके बारे में
लिखकर ब्लॉगिंग कर
सकते है।
what is blog ? ब्लॉग क्या है ?
आपको ब्लॉगिंग करने
के लिए एक
ब्लॉग बनाना होगा।
ब्लॉग एक वेबसाइट होती
है ,जिसमे आप
अपने फील्ड के
बारे में लिख
सकते है। आपको
regular अपने
ब्लॉग पर पोस्ट
डालनी होती है ,ताकि लोग
उसे पढ़ सके।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?
1 ) ब्लॉगिंग शुरू करने के
लिए आपको सबसे
पहले topic सलेक्ट करना होगा
जिसमे आप एक्सपर्ट है।
2 ) आपको एक
ब्लॉग बनाना होगा
जो आप फ्री
में blogger.com या wordpress.com से भी बना
सकते है।
3 ) अब आपको
अपने ब्लॉग में
अपने topic के बारे में
regular पोस्ट
लिखनी होगी और उसे
पब्लिश करनी होगी ताकि लोग उसे
पढ़ सके।
4 ) गूगल एडसेंसे से
aproval लेकर
आप अपनी ब्लॉग
पर ads लगा सकते
है।
5 ) आपका ब्लॉग
पढ़ने वाले लोग
जब उस ads को
देखेंगे तब गूगल एडसेंस
आपको पैसे देता
है।
इस
तरह आप ब्लॉगिंग करके
पैसे कमा सकते
है ,जो बहुत
आसान है। ब्लॉग्गिंग से
लाखो लोग घर
बैठे लाखो रुपये
कमा रहे ही।
इसमें आपको सिर्फ
मेहनत करनी होगी।
जितनी मेहनत आप
करोगे उतने पैसे
आप कमा सकोगे।
3 ) Freelancing work (स्वतंत्र ) घर बैठे काम
what is freelancing फ्रीलांसिंग क्या है ?
फ्रीलांसिंग का मतलब होता
है ,की आप
बिना किसी के
दबाव में या
बिना किसी के
हाथ के निचे
,बिना कोई मर्यादा के
घर बैठकर काम
कर सके। ऐसे
कामो को फ्रीलांसिंग वर्क
कहते है।
दुनिया में कुछ
लोग और कम्पनिया होती
है जो अपना
काम कुछ कारन
वश अपने कर्मचारियों से
नहीं कर सकते।
यही काम ये
कम्पनिया इंटरनेट की सहायता से
उस field के expert लगो से करवाती
है। इसके बदले
ये कम्पनिया उन
लोगो को पैसे
देती है।
ये कम्पनिया अपना
काम इंटरनेट पर
डालती है और
जो लोग इन
कामो के बारे
में skills जानते है वो
लोग online घर बैठे इन
कामो को पूरा
करके अच्छे पैसे
कमाते है।
freelancing websites
आजकल कई websites फ्रीलांसिंग काम
उपलब्ध कराती है
,जैसे
1 ) Freelancer.com
2 ) Fiverr.com 3 )
Upwork.com
कई कम्पनिया इन
websites पर
अपना काम डालती
है और हम
यहाँ से काम
लेकर घर बैठे
काम करके पैसे
कमा सकते है।
इन websites पर कई तरह
के काम होते
है जैसे
1 ) writing 2 ) editing
& proofreading 3 ) marketing 4)
transcription 5) data entry
6 ) virtual assistance
7 ) video editing 8 ) online tutorial 9 ) logo
designing 10 ) website
designing
दोस्तों फ्रीलांसिंग वर्क करने के
लिए तुम्हे ऊपर
दिए कामो में
से कोई एक
काम की skill आणि आवश्यक
है। अगर आपके
पास इनमेसे कोई
भी skill होगी तो आप
यहाँ से अच्छे
पैसे कमा सकते
है।
freelancing वर्क कैसे करे
1 ) कोई भी
स्किल अच्छे से
सीखकर ही आप
freelancing वर्क
कर सकते है
2 ) freelancing websites पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाओ।
3 )अपने skill अनुसार अपने
काम के लिए
apply करो।
4 ) आपको इ-मेल पर उस
काम का aproval मिलेगा ,तब
काम करके उसे
submit करो
5 ) उस काम
के पैसे आपके
बैंक खाते में transfer हो जायेंगे।
इस
तरह आप freelancing करके घर
बैठे पैसे कमा
सकते है।
4) खुदकी website बनाना
दोस्तों ये इंटरनेट से
लाखो करोडो रुपये
कमाने का तरीका
है। लेकिन ये
तरीका आपकी मेहनत
पर निर्भर करता है।
ये ऐसा तरीका
है जहा पैसे
कमाने की कोई
सीमा नहीं है।
यहाँ हमें लोगो
को online ऐसी service provide करनी पड़ती है
जिससे लोगो का
जीना आसान हो
जाये।
अगर
आप मेहनत करके
कोई अच्छी वेबसाइट बना
लो तो आप
उसे बड़ा बिज़नेस
भी बना सकते
है। वेबसाइट बनाकर
लोगोको सर्विस देना
ये इंटरनेट
से पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जहा
आप हर किसी
को अपनी सर्विस
देकर उससे पैसे
कमा सकते है।
types of websites वेबसाइट के प्रकार
1 ) value added websites
दोस्तों इस प्रकार के
वेबसाइट में हम लोगोको
ऐसी सर्विस दे
सकते है जिससे
लोगो का जीवन
आसान हो जाये।
या लोगो के
जीवन में ऐसी
value add करनी
होगी जिससे लोगो
का जीवन बदल
जाये। यही service को लेकर
आपको वेबसाइट बनानी
होगी जहा लोगो
को ये सर्विस मिलेगी
और लोग पैसे
देकर वो सर्विस
ख़रीदेगे । जितने लोग
ये सर्विस खरीदेंगे उतने
आपको पैसे मिलेंगे।
उदा. Google.com ऐसी वेबसाइट है
जो लोगो को
सारी दुनिया की जानकारी provide करती है।
ऐसी ही वेबसाइट तुम्हे
बनानी होगी जो
लोगो को कोई
सर्विस दे सके।
जिसके बदले लोग
आपको पैसे देंगे।
आपकी सर्विस जितने
लोगो को मिलेगी
उतने ही आप
पैसे कमा सकेंगे।
problem solving वेबसाइट
ये ऐसी वेबसाइट होती
है जो किसी
लोगो की कम्युनिटी की
प्रॉब्लम solve करती है। जैसे
OLA ऐसी
वेबसाइट है जहा हम
कही से भी
टैक्सी मंगवा सकते
है या बुक
कर सकते है।
इस वेबसाइट से
उन लोगोंकी परेशानी दूर
हुई है जिन्हे
टैक्सी मिलने में
प्रॉब्लम थी।
ऐसे ही आप
सर्च करो की
कौनसी कॉमन प्रॉब्लम है
जिसे आप अपनी
वेबसाइट से solve कर सकते है।
ऐसी वेबसाइट से
भी आप लाखो
करोडो रुपये कमा
सकते है।
दोस्तों ऐसे ही आप
लोगो के जीवन
में कोई value add कर सकते
है या लोगोंकी कोई
common प्रॉब्लम सॉल्व
कर सके तो
आप इससे वेबसाइट बना
कर करोडो रुपये
कमा सकते है।
इसके लिए आपको
बहुत मेहनत करके
अच्छी सर्विस तैयार
करनी होगी जो
लोगो को काम
आ सके। और
उसके बदले आप
पैसे कमा सकोगे।
5 ) Domain name busines
इस
तरीकेसे पैसे कमाने के
लिए आपको ट्रेंडिंग नॉलेज
होना बहुत आवश्यक
है। आपको ऐसे
बिज़नेस ढूंढ़ने होंगे
जो आगे चलकर
बड़े होने के
कगार पर है।
उसी बिज़नेस के
नाम का domain खरीदना होगा।
जब इस बिज़नेस
को इसी domain name की जरुरत
पड़ेगी तो वो
आपसे किसी भी
कीमत पर वो
domain name खरीद
लेगा।
उदा. मान लो
जब jio फ़ोन लांच
हुआ और उसके
पास अपनी वेबसाइट के
लिए jio.com का domain name नहीं है। केकिन
अपने यही नाम
का domain ख़रीदा हुआ है
,तो jio phone आपसे किसी भी
कीमत पर वो
domain खरीद
लेगा।
दोस्तों आपको बस ऐसे
domain ढूंढ़ने
होंगे जिसकी लोगो
को जरुरत पड़ने
वाली है ,और
खरीद लेने होंगे।
बाद में अगर
किसी को वही
domain की
जरुरत होगी जो
अपने पहले से
ही खरीद कर
रखा है। तो
वो कंपनी हर
कीमत पर वो
domain आपसे
खरीद लेगी । आपको
बस domain खरीदकर उसपर sell और
price लेबल
लगाना होगा। अब
जिसे भी वो
domain पसंद
आएगा वो आपसे
खरीद लेगा।
तो दोस्तों ये
थे इंटरनेट
से पैसे कमाने के 5 तरीके। अब आपको
बस मेहनत करके
घर बैठे पैसे
कामना है।
धन्यवाद
दोस्तों
0 comments: