ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये how to earn money online
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये HOW TO EARN MONEY ONLINE
दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाला हु ,जिसका उपयोग करके आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमा ने के लिए आपको कोई भी investment करने की जरुरत नहीं होगी। आपको बस घर बैठे मेहनत करनी होगी। जितनी आप मेहनत करोगे उतने ही आप पैसे कमाओगे।
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है ,जिसमे से मै आपको 7 आसान तरीके बताने वाला हु जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1 ) ONLINE BOOK PUBLISHING ऑनलाइन बुक पब्लिशिंग
अब हमें ऐसा लगता है हम कैसे बुक पब्लिश कर सकते है ? ये तो बहुत intelligent लोग ही कर सकते है। या तो बुक पब्लिश करने के लिए बहुत पैसे चाहिए होते है। तो सबसे पहले मै आपको बता दू की कोई भी बुक पब्लिश कर सकता है अगर आपके पास कोई skill है जिससे लोगो की मदत की जा सकती है ,तो इस पर आप बुक लिख सकते है।
उदा. 1 )अगर आप अमेज़ॉन पर सामान बेचते है तो आप इस कांसेप्ट पर अपनी भाषा में बुक लिख सकते है। 2 ) अगर आपका कोई youtube चैनल है और आपके पास काफी subscriber है तो आप इस concept पर भी बुक लिख सकते है।
3 )आप खेती पर भी बुक लिख सकते है।
4 ) गाव में कैसे बिज़नेस किया जा सकता है इस पर भी बुक लिख सकते है।
ये बुक 40 से 100 pages तक भी हो सकती है। आप अपने भाई या किसी ओर से भी ये बुक लिख सकते है। या आप कोई राइटर से भी बुक लिख सकते है।
PUBLISHING
जब आप बुक लिख लेते है तब आप उसे तीन तरीके से पब्लिश कर सकते है, वो भी ० रु कीमत पर।
1 ) अगर अपने इ - बुक पब्लिश की है तो आप अमेज़ॉन किंडल का सहारा ले सकते है।
2 ) अगर अपने हाथ से लिखकर बुक पब्लिश की है तो आप WWW.CREATSPACE.COM का इस्तेमाल कर सकते है।
3 ) अगर तुम्हे अपनी बुक को ऑडियो के रूप में पब्लिश करना है तो आप WWW.ACX.COM का सहारा ले सकते है।
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
दोस्तों इसमें एंट्री बैरियर मतलब परेशानिया बहुत कम है। कोई भी इस क्षेत्र में कम समय और बहुत कम investment में अपना कारोबार शुरू कर सकता है। अगर आप बुक खुद लिख रहे है तो आपको 0 रु खर्चा आएगा ,लेकिन अगर आप अपनी बुक किसी राइटर से लिख रहे है तो आपको 5000 से 10000 रु लग सकते है।
REQUIRED TIME समय
इसका मतलब है की इसमें कितना समय लग सकता है। दोस्तों इसमें सिर्फ आपको किताब लिखने को ही समय लगेगा और ये आपकी किताब पर निर्भर करता है। अगर आपकी किताब 100 pages की है तो आपको कमसे काम 30 दिन लग सकते है।
EARNING कमाई
अब सवाल आता है हम इस बुक पब्लिशिंग से कितने पैसे कमा सकते है ? अगर आपकी किताब से बहुत लोगो को फायदा हो रहा है तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। आप बुक पब्लिशिंग से 50000 रु महीना आसानी से कमा सकते है।
PASSIVE INCOME SOURCE
आप बुक पब्लिशिंग से passive इनकम भी कर सकते है , मतलब अगर आप एक बार बुक बना लेते है तो आपको इस पर जीरो काम करना पड़ेगा ,और आपकी कमाई होती रहेगी। लेकिन आप अगर इसकी मार्केटिंग नहीं करेंगे तो इसकी सेल कम होने लगेगी।
2 ) AFFILIATE MARKETING
WHAT IS AFFILIATE MARKETING एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
affiliate मार्केटिंग का मतलब है ,की अगर आप किसी वेबसाइट का सामान बिकवाते है ,तो आपको उसपर कुछ percentage कमीशन मिलता है, इसी को ही affiliate मार्केटिंग कहते है।
अब हर बड़ा ब्रांड आपको उनकी वेबसाइट पर उनका सामान बेचने की परमिशन देता है। और आप उनकी वेबसाइट पर जाकर उनके affiliate बन सकते है। उसके बाद आपको एक अलग से लिंक दिया जायेगा। अब अगर कोई भी इंसान उस लिंक को क्लिक करके कोई चीज खरीदता है ,तो आपको उस सेल का परसेंटेज दिया जाता है। ये सारी प्रोसेस सॉफ्टवेयर से होती है इसीलिए ये 100 % accurate है।
उदा. आप amazon का affiliate बन सकते है। amazon का affiliate बनने का ये फायदा है की अगर कोई आपकी affiliate लिंक को क्लिक करके अमेज़न की वेबसाइट पर जाता है। अगले 24 घंटे तक वो कोई भी सामान ख़रीदे ,तो भी आप को उसपर कमीशन दिया जाता है।
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
दोस्तों अगर इसकी difficulty level की बात करे ,तो ये थोड़ा difficult है और ये सिर्फ इसीलिए है की पहले आपकी सोशल मीडिया पर काफी following होनी चाहिए। जिन्हे आप कुछ खरीदने के लिए कह सके।
STARTUP COST खर्चा
आपको इसके लिए 0 रु से 5000 रु लग सकते है। 0 रु तब जब आप पहले टाइम invest करते है और एक youtube चैनल बनाते है और वहा से किसी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है। अगर आप कोई ब्लॉग बनाते है तो BLOGGER.COM पर ब्लॉग फ्री में जाता है। अगर आप advertisment में अच्छे है तो आप वहा से भी आप ट्रैफिक को किसे भी वेबसाइट पर भेज सकते है।
HOW MUCH TIME कितना समय लगेगा
हमें अच्छा ट्रैफिक का source तैयार करने के लिए कम से कम छह महीने लग सकते है। लेकिन आप अगर पहली से ही कोई यूट्यूब चैनल चला रहे है या कोई ब्लॉग चला रहे है और आपकी बहुत सारी following है , तो आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा , और आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
EARNING कमाई
affiliate marketing से हम 1 से 10 लाख रुपये हर महीने कमा सकते है। लेकिन ये कमाई आपकी following पर निर्भर करती है। मतलब आपकी youtube चैनल पर कितने subscriber है या आपकी ब्लॉग पर हर रोज कितने लोग visit करते है। कितने लोगो को आप पर भरोसा है।
PASSIVE INCOME SOURCE
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से हम passive इनकम कर सकते है। जब हम अपनी किसी youtube चैनल में या हमारी कोई ब्लॉग में affiliate लिंक डाल देते है तो जब तक वो ब्लॉग या youtube चैनल चलती है तब तक आपको इनकम मिलती रहेगी।
3 ) BLOGGING, YOUTUBE, PODCAST
BLOGGING, TOUTUBE, PODCAST ये तीन ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जहा पर आप लोगो को फ्री में value प्रोवाइड करते है और ऑडियंस के साथ एक रिलेशन बिल्ड करते है।
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
इन प्लेटफॉर्म्स का entry लेवल बहुत काम है। जो इंसान ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है उनके लिए ये options बहुत ही फायदे के है। इसके लिए आपको कोई डिग्री की भी आवश्यकता नहीं है।
INITIAL COST खर्चा
आप ये सारी चीजे 0 रु से भी स्टार्ट कर सकते है। लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे है तो आप चाहे तो डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते है। इसके लिए आपको 2000 रु तक का खर्चा लग सकता है। लेकि youtube और podcast आप बिलकुल फी में शुरू कर सकते है।
TIME REQUIRED जरुरी समय
शुरुआत में आप इन platforms पर कंटेंट लिखते है तो कोई भी आपका कंटेंट पढ़ , सुन या देख नहीं रहा होता है। इसलिए कोई लोगो बनाने के लिए या थीम बनाने के लिए अपना टाइम बर्बाद न करे। इस platform में आपको कम से कम 6 महीने लग सकते है। आप जितनी मेहनत करोगे उतनी ही जल्दी आप आगे बढ़ोगे।
EARNING कमाई
आपके platforms पर जितने लोग visit कर रहे है उतनाही आप कमा सकते है। शुरुआत में आपके platforms पर काफी काम या ना के बराबर लोग आएंगे ,तो शायद आपकी इनकम बहुत काम या 0 रु भी हो सकती है। लेकिन जैसे जैसे आपके platforms पर लोग बढ़ेंगे वैसे ही आपकी इनकम भी बढ़ जाएगी। अगर आपके अच्छे views है तो आप 50000 रु से 1000000 रु तक कमा सकते।
IS IT PASSIVE INCOME क्या ये passive इनकम है ?
दोस्तों ये तीनो platforms आपको passive इनकम नहीं देते। क्यों की आपको इसके लिए हमेशा मेहनत करनी होगी। आपको हर हफ्ते इस platforms पर कंटेंट डालने ही होंगे। और आप ये तभी कर सकते है अगर अपने वो topic सेलेक्ट किया है जिसमें आप इंट्रेस्टेड है या उस topic की आपको नॉलेज है। तो हम कह सकते है के ये एक तरह की जॉब ही है।
आप इसको passive इनकम का सोर्स भी बना सकते है अगर आप किसी इंसानसे कंटेंट बना ले।
4 ) AMAZON FBA अमेज़ॉन FBA
इस तरीके में हम सस्ता सामान खरीदकर उसपर सपना लोगो लगाकर उसे amazon या बाकि वेबसाइट पर महंगे में बेचते है। बहुत सारे ऐसे प्लेटफोर्म है जहासे आप सस्ता सामान खरीद सकते है। जैसे ALIBABA.COM
ये है तो चाइना की वेबसाइट लेकिन यहाँ पर इंडियन suppliers भी मिल जाते है। अगर आप दिल्ली जैसी जगह पर रहते है तो भी आपको सस्ता सामान मिल जाता है।
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
अगर आपके पास एक प्रॉपर ट्रेनिंग है तो आपको इसमें जल्दी सफलता मिल सकती है। लेकिन ज्यादातर लोग यहाँ ये गलती करते है की वो अमेज़ॉन पे डायरेक्ट सामान बेचते है और अपना ब्रांड कभी बनाते ही नहीं। जिसकी वजह से जब अमेज़ॉन में आपकी product की रैंकिंग कम हो जाती है तो सेल भी काम हो जाती है।
हमारा मैन goal ये होना चाहिए की हम अमेज़ॉन से शुरुआत करे और साथ में अपना ब्रांड भी बनाये। उससे हम अपना प्रोडक्ट बाकि वेबसाइट पर भी बेच सकते है। जब लोगो को हमारे ब्रांड के बारे में पता चलने लगता है तो एक E -COMMERCE वेबसाइट को शुरू करे।
START UP COST खर्चा
आपको प्लेटफॉर्म में सामान बेचना है तो आपको कम से कम 5000 रु का सामान खरीदना होगा। और अगर टाइम की बात करे तो इसमें आपको कम से कम 2 महीने का टाइम लगेगा।
EARNING कमाई
अमेज़ॉन FBA में हम 1000000 रु हर महीने कमा सकते है। और ये निर्भर करता है आपकी सेल पर। जैसे जैसे आपकी सेल बढ़ेगी वैसे ही आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
इससे passive इनकम का सोर्स भी बनाया जा सकता है। अब आप बोलेंगे यहाँ हमें तो प्रोडक्ट खरीदकर उनकी पैकिंग करके भेजने है और इसमें तो हमें खुद काम करना पड़ेगा। इस समस्या को दूर करने के लिए हम amazon fba को इस्तेमाल कर सकते है।
AMAZON FBA ये अमेज़ॉन की ही सर्विस है , जहा पर आप इनकी बिल्डिंग में अपना सारा सामान रखवा सकते है। अब जैसे ही आपका कोई सामान वेबसाइट पर बिक जायेगा ,तो ये लोग आपका सामान जो उनकी बिल्डिंग में पड़ा है उसे ग्राहक तक पंहुचा देंगे।
आप AMAZON FBA पर अपना सामान किसी भी वेबसाइट से पंहुचा सकते है जिसे आपको सबकुछ सिर्फ अपने लैपटॉप से ही कण्ट्रोल करना है।
5 ) INFORMATION PRODUCT
information product का मतलब है के आप खुदका कोई कोर्स बनाके बेचते है , जैसे कोई training cource या कोई स्टेप बाय स्टेप गाइड इ , आप अपने कोर्स को किसी पेन ड्राइव में भी डाल कर दे सकते है। या आप अपने कोर्स किसी वेबसाइट पर डाल कर लोगो को बेच भी सकते है।
आपको पहले उस चीज की पूरी नॉलेज होनी चाहिए जिसका कोर्स बनाकर आप बेच रहे हो।
STARTUP COST खर्चा
इसमें आपको 0 रु से 5000 रु तक खर्चा लग सकता है। 0 रु तब जब आप अपने कोर्स को यूट्यूब में बेचते है। और 5000 रु तब जब आप अपना ब्लॉग बनाकर उस कोर्स को बेचते है। लेकिन जब आप अपने कोर्स की advertisment करना चाहते है तो आपको ओर ज्यादा खर्चा लग सकता है।
TIME REQUIRED जरुरी समय
एक अच्छा कोर्स या प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको कम से कम 3 महीने लग सकते है और उसको बेचने के लिए अलग स्किल या अलग ट्रैफिक सोर्स की जरुरत होती है जिसके लिए ओर ज्यादा समय लग सकता है। उसके बाद भी ऐसा हो सकता है की लोगो को आपका प्रोडक्ट या कोर्स पसंद ही न आये। इसीलिए इससे पहले की आप अपना प्रोडक्ट बनाये , पहले आप दुसरो के affiliate बनकर उनके प्रोडक्ट को सेल् करे।
EARNING कमाई
दोस्तों सबसे ज्यादा कमाई information product में ही है ,खास कर आप अपना कोर्स अपनी वेबसाइट पर available करवा रहे है , क्योकि इस बिज़नेस को आप बड़ा बना सकते है। इसमें लोग 1000000 रु हर महीने भी कमा सकते है।
दोस्तों ये एक passive इनकम सोर्स भी है। जब आप प्रोडक्ट बना लेते है तो इसके बाद आपको इसपर ज्यादा काम नहीं करना पड़ता , फिर आपका सारा समय प्रोडक्ट की मार्केटिंग में ही लग जाता है।
6 ) SOFTWARE & MOBILE APPS सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप
आप सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप बनाकर भी खुद के लिए एक इनकम सोर्स तैयार कर सकते है।
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप बनाना थोड़ा एडवांस काम है और एंट्री बैरियर भी काफी बड़ा है। सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर डेवलपर चाहिए जो आपको सॉफ्टवेयर बनाकर देगा। फिर आपको एक वेबसाइट या कोई प्लेटफॉर्म चाहिए जहा पर आप वो सॉफ्टवेयर बेच सके।
STARTUP COST & TIME REQUIRED खर्चा & जरुरी समय
सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप बनाने के लिए आपको कम से कम 25000 रु लग सकते है। अगर आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर बनाना चाहते है तो ये कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। इसका ज्यादा खर्चा और एक लोगो की टीम यही इसकी दो परेशानिया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको बहुत कम कम्पटीशन मिलेगा।
हमें मोबाइल एप या सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कम से कम तीन महीने लग सकते है। अगर आपका सॉफ्टवेयर काम्प्लेक्स या बड़ा है तो आपको एक साल भी लग सकता है।
EARNING कमाई
जितना ज्यादा आपका सॉफ्टवेयर लोगो के काम आएगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। छोटे उपयोगी सॉफ्टवेयर की एक महीने की कमाई भी 1000000 रु तक है।
और दोस्तों ये एक passive इनकम सोर्स है। लेकिन आपको आपके सॉफ्टवेयर में बग्स ढूंढ़ने के लिए या उन्हें rectifier करने के लिए एक सपोर्ट और मेंटेनन्स टीम की जरुरत होती है ,जिसे आपको ही मैनेज करना है।
7 ) BUY BUSINESS सफल बिज़नेस खरीद लो
इसका मतलब आप पहलेसे ही सफल बिज़नेस को खरीद ले। अब आप पूछेंगे की बिज़नेस कैसे खरीद सकते है। इंटरनेट पर काफी वेबसाइट available है जहा पर आप e commerce , adsense ,मोबाइल एप जैसे बिज़नेस खरीद सकते है। जैसे
1 ) FLIPPA.COM 2 ) SEDO.COM 3 ) BROKER.COM 4 ) DEALASITE.COM
DIFFICULTY LEVEL कठिनाइया
दोस्तों ये एक एडवांस लेवल है ,क्योकि आपको पहले पता होना चाहिए की ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करते है। क्योकि ये बहुत महंगा प्रोसेस है। ऐसे बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम एक लाख रुपये की जरुरत होगी या उससे ज्यादा भी लग सकते है। जब तक आपको इसके बारे में पूरी नॉलेज न हो ,आप इसे शुरू न करे।
वैसे इसके बहुत फायदे भी है की आपको पहले ही पता होता है की वो बिज़नेस सफल है और हर महीने कितना कमा रहा है। अगर आपको लगता है की आप कोई बिज़नेस को खरीद कर उसका प्रॉफिट बढ़ा सकते है ,तो आप बिज़नेस खरीद सकते है
TIME REQUIRED जरुरी समय
इसमें आपको कम से कम एक महीना लग जाता है कोई भी बिज़नेस खरीदने के लिए। अगर वो बिज़नेस कोई प्रोडक्ट बेचता है तो वो प्रोडक्ट अपने पास लेन के लिए इतना टाइम तो लग ही जाता है। अगर उस बिज़नेस में पहलेसे ही स्टाफ है तो आप उन्ही स्टाफ को रख सकते है या अपनी खुदकी टीम बना सकते है।
EARNING कमाई
आप कौनसे बिज़नेस से कितने कमा सकते है ये अपने कौनसा बिज़नेस ख़रीदा है उसपर निर्भर करता है। आप कोई भी बिज़नेस ख़रीदे आप उससे passive इनकम कर सकते है।
दोस्तों अगर आपके पास 0 रु है और आप अभी पैसे invest नहीं कर सकते और आप कुछ टाइम invest करने को तैयार है ,तो आप youtube चैनल या ब्लॉग्गिंग से शुरू कर सकते है। क्योकि इसमें investment कम है जिससे आपकी आर्थिक परिस्थिती को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
धन्यवाद दोस्तों
दोस्तों अगर आपके पास 0 रु है और आप अभी पैसे invest नहीं कर सकते और आप कुछ टाइम invest करने को तैयार है ,तो आप youtube चैनल या ब्लॉग्गिंग से शुरू कर सकते है। क्योकि इसमें investment कम है जिससे आपकी आर्थिक परिस्थिती को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
धन्यवाद दोस्तों
0 comments: