importance of life पैसेकी  समझ  और  जीवन  दोस्तो पढाई के बाद हमारे सामने तीन रास्ते होते है १)      सरकारी नोकरी २)      प्राइव्...

importance of life

1:35 PM 0 Comments



importance of life

पैसेकी  समझ  और  जीवन 

दोस्तो पढाई के बाद हमारे सामने तीन रास्ते होते है
१)     सरकारी नोकरी
२)     प्राइव्हेट नोकरी
३)     बीजनेस
भारत मे जादातर लोग नौकरी करते है. और बहूत कम लोग बीजनेस शूरु करते है. जादातर लोगो को लगता है की नौकरी करके हम खूशहाल जिंदगी‍ बिता सकते है लेकीन यह बिलकूल झूट है. नौकरी से जिंदगी कटती है लेकीन जिंदगी जि नही सकते. एक फिक्स अमाउंट की तनख्वाह मे परिवार की जिंमेदारी पूरी करते करते आपके सपने उन जिंमेदारीयो के बोझ तल दब जाते है. और जींमेदारी संभालते संभालते आपकी जिंदगी ऐसे ही कट जाती है.

अनमोल जनम:

-(valuable life )
दोस्तो हमें भगवान ने सिर्फ एक ही जनम दिया है. क्या आप अपना यह अनमोल जनम ऐसे ही गरीबी मे जिकर गवाना चाहते् हो ? नही ना. क्या आप चाहते हो की आपकी जिंदगी ऐसे ही जिंमेदारीया उठाते उठाते कट जाएँ? अगर नही तो एक बार फिरसे सोचे क्या आप जो जिंदगी जी रहे है, क्या वो एक खूशहाल और batter life है, या आप अपनी जिंदगी दर बदर की ठोकरे खाते हूए गूजार रहे हो. सोचीए और उठ खडे हो जाइए अपनी जिंदगी को बदल ने के लिए विश्वास रखिए की आप अपनी जिंदगी बदल सकते है. आपही अपनी जिंदगी के शिल्पकार है
money motivation speech & quotes
.

क्या अमीर बनने का हक सिर्फ चंद लोगो का है? क्या आप अमीर नही बन सकते ? ‍बिलकूल बन सकते हो दोस्तो, बस जरुरत है कूछ अलग करने की जो आपने आज तक नही किया. मेहनत करके आप हर मंजिल को पा सकते हो बस आपकी मेहनत सही दिशा मे होनी चाहीए. आप जिंदगी की वह सारी खूशियाँ पा सकते हो जो आप पाना चाहते हो. आपकी जिंदगी को ऐसे ही मत कट जाने दो.
          दोस्तो तूम्हे लगता होंगा अमीर बनना आसान काम नही लेकीन नामूनकीन भी नही है. क्योकी एक स्कूटर चलाने वाला भी aeroplane खरीदने के सपने देख सकता है, और उसे पूरा भी कर सकता है. पैसे कमाना गलत नही है. लेकीन वह पैसा सही रास्ते से कमाया होना चाहिए. आप यह मत सोचना की आप अमीर नही बन सकते. मेहनत ओर लगन हो तो गरीब से गरीब इंसान भी करोडपती बन सकता है. आप रोज जो करते हो वही करते रहे, तो आपको वही मिलेगा जो आजतक मिलता आया है. इसिलिए आपको खूद को बदलना होगा ओर मेहनत और लगन से अपनी जिंदगी खूशियो से भरनी होगी मै बस यही चाहता हूँ की जो लोग गूलामी की जालमे फसे है, उन्हे खूद के पैरो पर खडा होने के लिए थोडी मदत कर सकूँ.
importance or life



खूद को बदलो
 (change yourself )
दोस्तो आप को लगता होंगा अमीर बनना इतना आसान नही है. लेकीन इतना मूश्किल भी नही है, जितना आप सोचते हो, अगर तूम्हे तूम्हारी जिंदगी बदलनी है. तो सबसे पहले तूम्हे खूदको बदलना होंगा .लेकीन प्रॉब्लेम यह है की आप बदलना ही नही चाहते. सभी लोग अमीर बनना चाहते है एक अच्छी जिंदगी जिना चाहते है, लेकीन उसके लिए मेहनत कोइ नही करना चाहता. कोइ नही छोडना चाहता वह आराम जिसके आप आदी हो गए हो. अगर कूछ बनना है तो मेहनत करनी ही पडती है. बिना मेहनत के कूछ नही मिलता. दूनिया का कोई भी अमरी इंसान देखलो शूरु मे उन्होने बहूत मेहनत की तब जाके वह अमीर कहलाते है.
दोस्तो मैने ब्लॉग इसलिए चालू किया की आपकी सारी जिंदगी गधे की तरह काम करके गूजर ना जाए. आप अपनी मेहनत दूसरो के लिए नही बल्की खूद के लिए करे. इसलिए पैसो के बारे में ज्ञान होना (financial education.) बहूत जरुरी है, और मै यही प्रयास करता रहँगा की आप भी पैसो के ज्ञान को समझ सके.
                         धन्यवाद दोस्तो 

0 comments: